Chhindwara Lok Sabha Election 2019 Results: मध्य प्रदेश लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सभी 29 सीटों पर मतदान संपन्न हो चुके हैं और 4 जून 2024 को बीजेपी-कांग्रेस समेत सभी उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला हो जाएगा. पिछले चुनाव में 28 सीटों पर कब्जा करने वाली बीजेपी इस बार सभी 29 सीटों पर जीत का दावा कर रही है. वहीं, कांग्रेस लगातार यह कह रही है कि इस बार चुनाव में उनकी सीटें बढ़ेंगी.


हालांकि, बात अगर पिछले चुनाव की करें तो मध्य प्रदेश में कांग्रेस की साख बचाने वाले केवल नकुलनाथ थे. 29 लोकसभा सीटों में से मात्र एक सीट छिंदवाड़ा थी, जिस पर कांग्रेस जीत हासिल कर पाई थी. इस सीट पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ खड़े थे. उनके सामने बीजेपी के नाथन शाह को हार का सामना करना पड़ा था.


37 हजार मतों के अंतर से जीते थे नकुलनाथ
साल 2019 के छिंदवाड़ा लोकसभा चुनाव में बीजेपी के नाथ शाह को 5,09,769 वोट मिले थे. वहीं, कांग्रेस के नकुलनाथ ने 5,47,305 वोट पाकर जीत हासिल की थी. दोनों के बीच में जीत-हार का अंतर केवल 37,537 मतों का रहा. मतदान प्रतिशत के हिसाब से नकुलनाथ को 47.06 फीसदी वोट मिले तो वहीं बीजेपी के नाथन शाह के खाते में 44.05 प्रतिशत मत आए थे. 


अन्य दलों के नेताओं को 4.4% वोट मिले थे. इसके अलावा, 1.63 फीसदी जनता ने नोटा का बटन दबाया था. 


नकुलनाथ से पहले पिता कमलनाथ थे सांसद
बता दें, छिंदवाड़ा लोकसभा सीट नाथ परिवार का गढ़ कही जाती है. यहां से कमलनाथ 9 बार के सांसद हैं. साल 2014 तक कमलनाथ ने यहां जीत हासिल की. हालांकि, साल 2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत के बाद कमलनाथ मुख्यमंत्री बने और संसद की कमान अपने बेटे नकुलनाथ के हाथ में सौंप दी. लोकसभा चुनाव के साथ ही हुए विधानसभा उपचुनाव में कमलनाथ विधायक बने. 


साल 2014 के लोकसभा चुनाव में कमलनाथ को कुल 5,59,755 वोट मिले थे, जो कि कुल मतदान प्रतिशत का 50.54 फीसदी था. 


यह भी पढ़ें: चुनाव नतीजों से पहले महाकाल का आशीर्वाद लेने आ रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया, मां बगलामुखी के भी करेंगे दर्शन