Nakul Nath Reached EVM Strong Room: मध्य प्रदेश देशभर में लोकसभा चुनाव की मतगणना का काउंट डाउन शुरू हो गया है. इस बीच मंगलवार (21 मई) को छिंदवाड़ा सांसद और कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी नकुलनाथ ने पीजी कॉलेज ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने ईवीएम की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े किए हैं और हर दिन की वीडियो रिकॉर्डिंग देने की मांग की है.
छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार नकुलनाथ ने मीडिया से बातचीत में कहा, ''पिछले रविवार को यहां बिजली गिरने की वजह से ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम के एलइडी स्क्रीन में अचानक खराबी आ गई थी. यहां करीब आधा एलईडी बंद हो गए थे.''
ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम पहुंचे नकुलनाथ
नकुलनाथ ने आगे कहा, ''मैंने कलेक्टर से ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम की प्रतिदिन की वीडियो रिकॉर्डिंग देने के लिए बकायदा लिखित आवेदन दिया लेकिन जिला निर्वाचन अधिकारी ने इस विषय में अभी तक रुचि नही दिखाई है. जिला निर्वाचन ने अभी न तो इससे संबंधित वीडियो क्लिप उपलब्ध कराया है और न ही वीडियो फुटेज नहीं देने के संबंध में कोई कारण सपष्ट किया है. इस बारे में आज जिला निर्वाचन की भोपाल में शिकायत करूंगा.''
स्ट्रॉन्ग रूम में आधा घंटे बंद हुए थे एलईडी स्क्रीन
रविवार को आकाशीय बिजली गिरने की वजह से पीजी कॉलेज के ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम की 3 विधान सभा की एलईडी स्क्रीन बंद हो गई थीं. इसके बाद अपर जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर के सी बोपचे ने निरीक्षण किया था. इसके बाद जिला निर्वाचन के निर्देश पर ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम सातों विधानसभा के सात एलईडी स्क्रीन के अलावा एक अतिरिक्त बड़ा स्क्रीन लगवाया गया है, जिसमे सातों विधान सभा के ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम का डिस्प्ले होगा.
बता दें कि मध्य प्रदेश में लोकसभा की कुल 29 सीटें हैं. यहां सभी सीटों पर कुल चार चरणों में मतदान संपन्न हो चुका है. अब 4 जून को नतीजे घोषित होने का इंतजार किया जा रहा है. सभी दल और सियासी पंडित अपने अपने हिसाब से गणित बैठाने में जुटे हैं.
(सचिन पांडे की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें:
MP: 20 लाख का घोटाला, दस्तावेज छिपाने के लिए कलेक्टर ऑफिस में लगाई आग, 2 गिरफ्तार