MP News: 'मैं आज स्पष्ट करता हूं कि मैं और कमलनाथ...', BJP में जाने की अटकलों पर बोले नकुलनाथ
Madhya Pradesh News: पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे और छिंदवाड़ा से सांसद नकुलनाथ ने एक सभा में कहा कि लोकसभा चुनाव में हार के डर से बीजेपी ने मेरे और मेरे पिता के बीजेपी में जाने की अफवाह फैलाई थी.
Madhya Pradesh Politics: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ के बीजेपी में जाने की खबरों पर विराम लग चुका है. उन्होंने ये साफ कर दिया है कि ये बीजेपी की तरफ से फैलाई गई अफवाह थी. वहीं अब इस मामले में छिंदवाड़ा से कांग्रेस सांसद और कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ ने भी इस पर पहली बार बयान दिया है. उन्होंने एक सभा में कहा कि मैं ये साफ करना चाहता हूं कि न ही मैं और न ही कमलनाथ बीजेपी में शामिल हो रहे हैं.
एक जनसभा के दौरान नकुल नाथ ने कहा, "एक डेढ़ महीने में लोकसभा के चुनाव हैं और बीजेपी के लोग अफवाहें फैला रहे हैं कि कमलनाथ बीजेपी में जा रहे हैं, मैं बीजेपी में जा रहा हूं. मैं आज इस सभा में ये स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि न ही कमलनाथ बीजेपी में जा रहे हैं और न ही नकुलनाथ बीजेपी में जा रहे हैं."
आगामी चुनाव में अपनी हार के डर से भाजपा के लोग हमारे भाजपा में जाने की झूठी अफ़वाह फैला रहे हैं । मैं आज इस मंच से स्पष्ट कर देना चाहता हूँ कि न ही आदरणीय कमलनाथ जी भाजपा में जा रहे है और न ही नकुल नाथ भाजपा में जा रहा है । pic.twitter.com/qp5sgXb5So
— Nakul Kamal Nath (@NakulKNath) February 29, 2024
बता दें कि पिछले दिनों ये खबरें सामने आईं थी कि पूर्व पीसीसी चीफ और कांग्रेस के कद्दावर नेता अपने बेटे नकुलनाथ के साथ बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. यही नहीं उनके बीजेपी में शामिल होने की तारीख तक सियासी गलियारों में बताई जा रही थी. हालांकि इसके बाद कमलनाथ ने ये साफ कर दिया था कि वे बीजेपी में शामिल नहीं हो रहे हैं. इसके बाद कमलनाथ कांग्रेस की कई बैठकों में भी शामिल हुए.
वहीं नकुलनाथ के बीजेपी में जाने के कयासों को बल उस वक्त मिला था जब उन्होंने अपने एक्स हैंडल से कांग्रेस का नाम हटा लिया था. वहीं अब उन्होंने बीजेपी में जाने की तमाम अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया है कि वे अब कांग्रेस से कहीं नहीं जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें