Nakul Nath on Amarwara Bypoll Election Results: मध्य प्रदेश के अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार कमलेश प्रताप शाह की जीत हुई है. उन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार धीरन शाह इनवती को मामूली अंतर से हराया है. इस बीच कांग्रेस नेता और छिंदवाड़ा से पूर्व सांसद नकुलनाथ ने बीजेपी के उम्मीदवार पर तंज कसा है. उन्होंने उनकी इस जीत को भी शर्मनाक हार करार दिया है. 


कांग्रेस नेता नकुलनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ''वर्तमान बीजेपी प्रत्याशी जो कांग्रेस पार्टी से तीन बार के विधायक रहे है उन्होंने पिछले चुनाव में माननीय कमलनाथ जी के नेतृत्व में लगभग 25000 मतों से जीत दर्ज की थी. आज के उपचुनाव में शासन प्रशासन की मदद से मामूली मतों के अंतर से जीत, शर्मनाक हार के बराबर है.''






अमरवाड़ा की जनता ने प्रदेश सरकार को नकारा-नकुलनाथ


उन्होंने आगे लिखा, ''मध्य प्रदेश सरकार का पूरा तंत्र अमरवाड़ा उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी कमलेश प्रताप शाह के साथ खड़ा रहा. शासन प्रशासन की मदद, स्वयं मुख्यमंत्री मोहन यादव जी की उपस्थिति में छल कपट की राजनीति करने के पश्चात मामूली वोटो के अंतर से जीत यह दर्शाती है कि अमरवाड़ा की जनता ने वर्तमान प्रदेश सरकार को नकारा है और करारा जवाब दिया है.''


उन्होंने ये भी लिखा, ''अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी को जनता जितवा रही थी पर सत्ता का दुरुपयोग कर बीजेपी ने छल पूर्वक जीत हासिल की है. शासन-प्रशासन का भरपूर दुरुपयोग, धनबल और छल कपट से भाजपा ने भोले-भाले प्रत्याशी को चुनाव में हराया है.'' 


बता दें मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में अमरवाड़ा सीट पर हुए उपचुनाव के लिए मतगणना शनिवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच की गई. इस सीट पर बीजेपी के कमलेश प्रताप शाह ने कांग्रेस के प्रत्याशी धीरन शाह इनवती को हरा दिया. कमलेश प्रताप शाह को इस चुनाव में कुल 83 हजार 105 वोट मिले. वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी धीरन शाह को कुल 80 हजार 78 वोट मिले. जीत का अंतर 3 हजार 27 वोट रहा. 


अमरवाड़ा सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी, कांग्रेस और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (जीजीपी) सहित 9 उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरे थे. बुधवार को हुए उपचुनाव में 78.71 प्रतिशत मतदान हुआ था. तीन बार के कांग्रेस विधायक कमलेश शाह के इस साल मार्च में बीजेपी में शामिल होने के बाद विधानसभा उपचुनाव जरुरी हो गया था.


ये भी पढ़ें:


Amarwara Bypoll Result: अमरवाड़ा की जीत पर आई CM मोहन यादव की पहली प्रतिक्रिया- 'बीजेपी की डबल इंजन...'