Union Budget 2024 for Madhya Pradesh: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने एनडीए की अगुवाई मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट पेश किया. इस बजट पर सत्तारूढ़ दलों और विपक्ष से मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है. बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पूर्व सांसद नकुलनाथ ने सवाल पूछा कि मध्य प्रदेश वासियों से इतनी नाराजगी क्यों है?
बजट पर तंज कसते हुए छिंदवाड़ा के पूर्व सांसद नकुलनाथ ने कहा कि यह विकास का नहीं विनाश का बजट है. उन्होंने कहा कि आज का बजट अत्यंत निराशाजनक है.
'पुराना टैक्स कॉपी पेस्ट'
कांग्रेस नेता नकुलनाथ ने कहा,"बीजेपी सरकार ने आज फिर बजट के माध्यम से यह परिभाषित किया है कि उन्हें आमजन और खासकर गरीबों, युवाओं, SC, ST, OBC वर्ग और छोटे व्यापारियों और देश में कमर तोड़ती महंगाई से कोई लेना देना नहीं है."
बजट में टैक्स के ऐलान को लेकर पूर्व सांसद नकुलनाथ ने कहा, "आज पुराने टैक्स कॉपी पेस्ट कर दिया गया. " उन्होंने कहा, "हालांकि इसकी तुलना में महंगाई दो गुनी हो चुकी है और देश के हालात बदल चुके है."
नकुलनाथ ने कहा कि मध्य प्रदेश वासियों के साथ बजट में धोखा हुआ है. उन्होंने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा, "आखिर केंद्र सरकार की मध्य प्रदेश वासियों से इतनी नाराजगी क्यों है, जो उन्होंने मध्य प्रदेश को कुछ भी नहीं दिया?"
जीतू पटवारी ने बजट पर क्या कहा?
आम बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए मध्य प्रदेश की जनता ने 29 सांसद दिए, लेकिन बजट में मध्य प्रदेश के साथ धोखा किया गया.
उन्होंने कहा कि बहुत प्रोपगैंडा किया गया था निर्भया फंड को लेकर, इसके अलावा किसानों के इनकम को लेकर बड़ी-बड़ी बाते कही गई थी. धान को 3100 रुपये प्रति क्विंटल और गेंहू को 2700 रुपये प्रति क्विंटल पर खरीदे का वादा किया था, मोदी गारंटी के नाम, लेकिन इसके मध्य प्रदेश को सिर्फ झुनझुना मिला.
मंहगाई को लेकर बीजेपी पर निशाना साधते हुए जीतू पटवारी ने कहा,"पूरी दुनिया में पाकिस्तान और बांग्लादेश से कहीं ज्यादा है तो हमारे देश में है." उन्होंने कहा कि इसके अलावा पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा कहीं बेरोजगारी है तो हमारे देश भारतवर्ष में है.जीतू पटवारी ने कहा कि पहले बजट में सिंगल झूठ से बखान होता था अब डबल झूठ से बखान हुआ है.
ये भी पढ़ें: Ujjain: महाकाल सवारी मार्ग के चौड़ीकरण की जरूरत? बीजेपी नेताओं ने सीएम मोहन यादव से की ये मांग