Lok Sabha Election 2024 Schedule: मध्य प्रदेश समेत देशभर में तारीखों के ऐलान के साथ ही लोकसभा चुनाव का शंखनाद हो गया. मध्यप्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों के लिए 4 चरणों में वोटिंग होगी. शनिवार (16 मार्च) को चुनाव की घोषणा के बाद मध्य प्रदेश में कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवार और मौजूदा सांसद नकुलनाथ नए अंदाज में नजर आए. वे शाम 6 बजे करीब मानसरोवर काम्प्लेक्स स्थित पोहे की दुकान पर पहुंचे. जहां उन्होंने चटपटे पोहे का स्वाद चखा. छिंदवाड़ा से कांग्रेस सांसद नकुलनाथ ने पोहे का चटपटा स्वाद लेने के बाद निर्वाचन आयोग की ओर से लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा का स्वागत किया.
छिंदवाडा़ से सांसद नकुलनाथ ने प्रदेश में कांग्रेस की तैयारियों को लेकर भी जवाब दिया. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से तैयार है. मैं विधानसभा चुनावों से ही तैयारियों में जुटा हुआ हूं. नकुलनाथ ने सतना सांसद गणेश सिंह के अस्त्र शास्त्र वाले बयान पर कहा की बीजेपी की यही प्रवृत्ति रही है.
नकुलनाथ ने बीजेपी पर ली चुटकी
बीजेपी के 400 पार वाले बयान पर नकुलनाथ ने चुटकी ली और कहा की यह सिर्फ नारेबाजी है. बता दें कि कांग्रेस ने मौजूदा सांसद नकुलनाथ को फिर से छिंदवाड़ा सीट से टिकट देते हुए भरोसा जताया है. वहीं, बीजेपी ने इस सीट से विवेक बंटी साहू को मैदान में उतारा है. मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ और बीजेपी के विवेक बंटी साहू के बीच यहां मुकाबला होगा.
मध्य प्रदेश में 29 सीटों पर 4 चरण में वोटिंग
चुनाव आयोग ने शनिवार (16 मार्च) को तारीखों की घोषणा करते हुए मध्य प्रदेश में सभी 29 सीटों पर 4 चरणों में मतदान कराने का फैसला लिया है. पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा. इस दौरान 6 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. पहले चरहण में सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा सीट पर चुनाव होंगे. यानी नकुलनाथ की सीट पर 19 अप्रैल को ही पहले चरण में मतदान होगा. मध्य प्रदेश में दूसरा चरण 26 अप्रैल को है. तीसरा चरण 7 मई जबकि चौथा चरण 13 मई को है.
ये भी पढ़ें: