MP Politics: चर्चा में नकुलनाथ का सोशल मीडिया पोस्ट, कहा- 'छिंदवाड़ा में CM मोहन यादव का स्वागत...', की ये अपील
Nakul Nath News: छिंदवाड़ा से सांसद नकुलनाथ ने अपने क्षेत्र के युवाओं और किसानों का मुद्दा उठाते हुए सीएम मोहन यादव से अपील की है कि वे उनकी समस्याओं पर ध्यान दें.
![MP Politics: चर्चा में नकुलनाथ का सोशल मीडिया पोस्ट, कहा- 'छिंदवाड़ा में CM मोहन यादव का स्वागत...', की ये अपील nakul nath welcomes cm mohan yadav visit chhindwara appeals on these issues MP Politics: चर्चा में नकुलनाथ का सोशल मीडिया पोस्ट, कहा- 'छिंदवाड़ा में CM मोहन यादव का स्वागत...', की ये अपील](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/21/f1d0a92644133409f1c02890de25b9f21708508332327129_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP News: कांग्रेस सांसद और पूर्व सीएम कमलनाथ (Kamal Nath) के बेटे नकुलनाथ (Nakul Nath) ने सीएम मोहन यादव (Mohan Yadav) के छिंदवाड़ा दौरे पर उनका स्वागत किया है लेकिन साथ ही आरोप लगाया है कि केंद्र की बीजेपी के कार्यकाल में यहां के मेडिकल कॉलेज का फंड रोका गया है. इसके अलावा उन्होंने युवाओं और किसानों के मुद्दे को लेकर भी बीजेपी को घेरा. नुकलनाथ का यह बयान ऐसे समय में आया है जब कुछ दिन पहले उनके बीजेपी में जाने की अटकलें चल रही थीं. यह अटकलें तब तेज हो गई थीं जब उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल से कांग्रेस का नाम हटा दिया था. हालांकि कमलनाथ ने अपने एक बयान से इन चर्चाओं पर रोक लगा दी.
नकुलनाथ ने बुधवार को 'एक्स' पर लिखा, ''मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री @DrMohanYadav51 जी मेरे संसदीय क्षेत्र छिन्दवाड़ा आ रहे है, मैं छिन्दवाड़ा की जनता की ओर से आपका स्वागत करता हूँ और आपसे निवेदन करता हूं कि आप छिन्दवाड़ा मेडिकल कॉलेज जाकर कार्य की गति देखे, जो कॉलेज आज से लगभग 3 वर्ष पूर्व बनकर तैयार हो जाना था, भाजपा सरकार ने उसका फण्ड रोककर न सिर्फ़ हॉस्पिटल का कार्य रोका बल्कि हजारों लोगों को बेहतर उपचार से वंचित रखा.''
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री @DrMohanYadav51 जी मेरे संसदीय क्षेत्र छिन्दवाड़ा आ रहे है, मैं छिन्दवाड़ा की जनता की ओर से आपका स्वागत करता हूँ और आपसे निवेदन करता हूँ कि आप छिन्दवाड़ा मेडिकल कॉलेज जाकर कार्य की गति देखे, जो कॉलेज आज से लगभग 3 वर्ष पूर्व बनकर तैयार हो जाना था, भाजपा…
— Nakul Kamal Nath (@NakulKNath) February 21, 2024
नकुलनाथ ने सीएम मोहन यादव से की यह अपील
कांग्रेस नेता नकुलनाथ ने आगे लिखा, ''आपसे मेरा निवेदन है, अस्पताल का कार्य शीघ्र पूर्ण करवाने एवं कटे हुए बजट को पुनः स्वीकृत करें. इसके साथ ही छिन्दवाड़ा यूनिवर्सिटी में भी व्यवस्थाओं का अभाव है, जिससे छात्र परेशान है एवं ज़िले के अनेकों किसानों ने अतिवृष्टि से अपनी फसल खोई है . आप जल्द से जल्द इन महत्वपूर्ण मांगों पर अमल करेंगें ऐसी अपेक्षा करता हूं.''
ये भी पढ़ें- MP News: मंदसौर रेप पीड़िता से फीस वसूली मामले में सरकार ने HC में पेश किया जवाब, पहले हो चुकी है ये कार्रवाई
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)