Nakul Nath Wife News: छिंदवाड़ा संसदीय सीट से कांग्रेस ने एक बार फिर पूर्व सीएम कमलनाथ के परिवार पर ही विश्वास जताया है. कांग्रेस ने पूर्व सीएम कमलनाथ के पुत्र व वर्तमान सांसद को अपना प्रत्याशी बनाया है, इधर उनके प्रत्याशी बनते ही उनकी पत्नी प्रियानाथ प्रचार प्रसार अभियान में जुट गईं हैं.


बुधवार को प्रियानाथ का एक अलग अंदाज देखने को मिला. दरअसल किसी कार्यक्रम में शामिल होने जा रही प्रियानाथ ने अपना काफिला रुकवाया और खेत में जहां पहुंची, इस दौरान उन्होंने खेत में गेहूं काट रहीं महिलाओं से दराता लिया और स्वयं गेहूं काटने लगीं. 






पति नकुलनाथ के लिए खेत में पहुंची पत्नी प्रियानाथ


कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ की पत्नी प्रियानाथ पांढुर्णा विधानसभा के ग्राम चौरई बैतूल में पहुंचीं, जहां उन्होंने अपना काफिला रुकवाकर खेत में फसल काट रही महिलाओं से मिलने जा पहुंची, इस दौरान वे महिलाओं से मिली और उनके हाथ से दराता लेकर स्वयं गेहूं की फसल काटने लगी.


प्रियानाथ के साथ पांढुर्णा विधायक निलेश उईके, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष किरण चौधरी एवं कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. सांसद नकुलनाथ की पत्नी प्रियानाथ का यह सहज अंदाज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. 


मोदी लहर में भी छिंदवाड़ा ने दिया नाथ परिवार का साथ


बता दें 2019 के लोकसभा चुनाव में देश सहित मध्यप्रदेश में भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लहर थी. इस लहर का परिणाम यह हुआ कि प्रदेश की 29 में से 28 लोकसभा सीटों पर बीजेपी विजयी हुई थी. मोदी लहर में तत्कालीन कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी हार का सामना करना पड़ा था.


लेकिन इस मोदी लहर में भी छिंदवाड़ा की जनता ने कमलनाथ परिवार का साथ दिया था. पूर्व सीएम कमलनाथ के पुत्र नकुलनाथ ने 30 हजार से अधिक मतों से यहां से विजयी हासिल की थी. एक बार फिर से कांग्रेस ने कमलनाथ परिवार पर ही विश्वास जताते हुए नकुलनाथ को अपना प्रत्याशी बनाया है.



Congress Candidate List: 'पार्टी ने जिन्हें टिकट दिया है वह सभी उम्मीदवार...', कांग्रेस की लिस्ट पर क्या बोले सचिन पायलट?