MP News: जबलपुर जिले में नमामि नर्मदे प्रोजेक्ट (Namami Narmada Project) के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) फ्रंट फुट पर आ गए है. भोपाल से रीवा जाते समय जबलपुर एयरपोर्ट पर सीएम शिवराज ने वर्चुअल बैठक की. उन्होंने कहा कि 1042 करोड रुपये की लागत से चार चरणों में नमामि नर्मदे प्रोजेक्ट पूरा किया जाएगा. नमामि नर्मदे प्रोजेक्ट के पहले फेज में सीएम चौहान ने लगभग 200 करोड़ का काम जल्दी शुरू करने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री चौहान ने जनवरी में जबलपुर प्रवास के दौरान नर्मदा कॉरिडोर बनाने की घोषणा की थी.


नमामि नर्मदे प्रोजेक्ट का डीपीआर तैयार करें अधिकारी-सीएम


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रीवा में नए एयरपोर्ट का शिलान्यास के लिए रीवा जाते समय कुछ देर जबलपुर एयरपोर्ट पर रुके. उन्होंने इस दौरान जबलपुर के विकास की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई. उन्होंने नमामि नर्मदे प्रोजेक्ट को लेकर डुमना एयरपोर्ट पर अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की. नर्मदा प्रोजेक्ट का मुख्यमंत्री चौहान ने अर्बन डेवलपमेंट डिपार्टमेंट को नोडल विभाग बना दिया. सीएम ने अधिकारियों को प्रोजेक्ट की डीपीआर जल्द तैयार कराने का निर्देश दिया. डीपीआर के बाद प्रोजेक्ट का वास्तविक स्वरूप सामने आएगा. इससे तमाम कामों की स्थिति और क्लियर हो जाएगी. पर्यावरण और नर्मदा संरक्षण के महत्व का विशेष तौर पर ध्यान रखना होगा. उन्होंने साफ निर्देश दिए कि प्रोजेक्ट में कोई दिक्कत नही आनी चाहिए.


सीएम ने फंडिंग का स्ट्रक्चर बताते हुए प्रोजेक्ट को फेज वाइज में करने को कहा. इसमें घाटों का उन्नयन, साफ-सफाई, नर्मदा बफर जोन में वृक्षारोपण, बायोडायवर्सिटी, लैंड स्कैप, लोक प्रसाधन के काम को शामिल किया गया है. 400 करोड़ की लागत से द्वितीय फेज में नर्मदा ग्राम, नर्मदा वाटिका और 15 किलोमीटर का नर्मदा पथ,नर्मदा रिसर्च सेंटर, बायोडायवर्सिटी कंजर्वेशन, वॉटर क्वालिटी मॉनिटरिंग सिस्टम, बायोरेमेडिएशन, पार्किंग के काम शामिल हैं. नर्मदा प्रोजेक्ट के थर्ड फेज की अनुमानित लागत लगभग 300 करोड़ की है. थर्ड फेज में घाटों के डेवलपमेंट एवं कंजर्वेशन क्षेत्र का काम कर रही एजेंसी से प्रस्ताव बनवाने को कहा गया है. नर्मदा किनारे 300 मीटर क्षेत्र में निर्माण को लेकर हाईकोर्ट के कई निर्देश हैं.


जबलपुर एयरपोर्ट पर अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की


सीएम चौहान ने कहा कि इस संबंध में चर्चा कर हाइकोर्ट को पत्र लिखा जाए. एडवोकेट जनरल हाईकोर्ट से समन्वय करेंगे. उन्होंने कहा कि नमामि नर्मदे प्रोजेक्ट में लगभग 1042 करोड़ रुपये की लागत आएगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि थर्ड फेज को स्मार्ट सिटी टेकअप करें और एनवीडीए से समन्वय स्थापित कर काम किया जाए. कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने बताया कि ग्वारीघाट से लेकर भेड़ाघाट तक नमामि नर्मदे प्रोजेक्ट के तहत विकास किया जाएगा. इसमें 17 घाट हैं. नर्मदा के संरक्षण, संवर्धन एवं उन्नयन के लिए पर्यावरण अनुकूल सामग्री का इस्तेमाल किया जाएगा. नीरी को इसके लिए ऑनबोर्ड कर चुके हैं. पेपर वर्क अभी शेष है.


MP Cabinet Expansion: चुनावी राज्य मध्य प्रदेश में कैबिनेट विस्तार से जुड़ी खबर, जानें- किसे मिलेगा मौका, किसकी होगी छुट्टी?