Namibian Cheetah: तय होगा नामीबिया से चीतों का भविष्य, बड़े बाड़े में छोड़े जाने पर होगा फैसला
Namibia Cheetah: नामीबिया से कुल 8 चीते कूनो नेशनल पार्क में लाए गए थे, जिनमें से 2 को पहले ही बड़े बाड़े में छोड़ा गया था. अब सोमवार को होने वाली बैठक में बाकी 6 चीतों के लिए फैसला लिया जाएगा.
Namibian Cheetah: करोड़ों रुपये खर्च कर नामीबिया से मध्य प्रदेश लाए गए चीतों को लेकर राज्य सरकार खासा गंभीर है. हर बारीकी को पर सरकार के एक्सपर्ट और मंत्री विशेष नजर रख रहे हैं. नामीबिया से लाए गए आठ चीतों में से आधा दर्जन चीते अब भी क्वारंटाईन हैं. शेष बचे इन चीतों को लेकर आज टास्क फोर्स की बैठक है. सीसीए उत्तम कुमार शर्मा के मुताबिक, इस बैठक में चीतों को बड़े बाड़े में छोड़ने को लेकर फैसला लिया जा सकता है.
पीएम के जन्मदिन पर तोहफे
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश की सरकार की और से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर उन्हें यह तोहफा दिया गया है. 74 साल बाद देश में चीतों की वापसी हुई है. मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में इन्हें रखा गया हे. आठ चीतों में पांच मादा और तीन नर चीते हैं. इन चीतों में से दो को बड़े बाड़े में छोड़ दिया गया है, शेष बचे छह चीतों को लेकर टास्क फोर्स की बैठक में निर्णय होगा.
यह भी देखें: Watch: हैरान कर देगी ये कला: सिंगरौली का अनोखा स्कूल, जहां दोनों हाथ से लिखते हैं बच्चे, पांच भाषाओं का है ज्ञान
प्रबंधन के लिए तेंदुआ बना परेशानी
इधर श्योपुर के कूनो मंडल का प्रबंधन इन दिनों एक तेदुए से परेशान है. तेंदुआ, चीतों के लिए खतरनाक होता है. ऐसे में इन दिनों बड़े बाड़े के पास एक तेंदुआ घूम रहा है, जिसे देखने के बाद से ही प्रबंधन सतर्क हो गया है. बता दें कि शनिवार को वन विभाग के अधिकारी कूनो पहुंचे थे. अफसरों का वाहन जब टिकटोली गेट के पास पहुंचा, तो वहां उनकी गाड़ी के आगे तेंदुआ आ गया. अधिकारियों ने इसका वीडियो भी बनाया. इस तेंदुए को देखने के बाद से ही कूनो प्रबंधन को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए गए हैं.
हाथी से तेंदुए पर नजर
गौरतलब है कि कूनो नेशनल पार्क में करीब 150 की तादाद में तेंदुए हैं. चीतों के लिए यह तेंदुए काफी खतरनाक होते हैं. इन तेंदुओं पर नजर रखने के लिए कूनो प्रबंधन दो हाथियों की मदद ले रहा है. हालांकि, शनिवार को कूनो में बड़े बाड़े के पास नजर आए तेंदुए ने प्रबंधन की नीदें उड़ा दी हैं. प्रबंधन चीतों के रख रखाव के मामले में कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहता. इधर कूनो वन मंडल श्योपुर के डीएफओ पीके वर्मा के मुताबिक, कूनो नेशनल पार्क में करीब 150 तेंदुए हैं, जिनमें एक तेंदुआ चीतों के बाड़े के पास घूमता दिखा है. हालांकि, चीतों की सुरक्षा को लकर बाड़े की व्यवस्था और चुस्त कर दी गई है.