MP Nandi Viral Video: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मालवा-निमाड़ इलाके में एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है. दरअसल लोग मंदिरों में दूध लेकर पहुंच रहे हैं, इसका कारण बताया जा रहा है कि शिव मंदिरों में स्थापित नंदी जी दूध पी रहे हैं. खंडवा जिले से शुरू हुई ये खबर पूरे मालवा-निमाड़ में  तेजी से आग की तरह फैल गई, जिसके तुरंत बाद से इंदौर, देवास, खंडवा, खरगोन व अन्य जगहों के मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ पहुंच रही है.


फिलहाल इस तरह के कई वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहे हैं. बता दें कि खंडवा जिले के शिव मंदिरों में स्थापित नंदी की मूर्ति के दूध पीने के वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं. इसको देखकर अन्य लोगों ने भी शिव मंदिरों में जाकर नंदी को दूध-पानी पिलाने की कोशिश की. वहीं अब कई राज्यों से इस तरह की खबरें सामने आ रही हैं.



Surajpur Crime: सूरजपुर में पैसे के लिए बेटे ने अपनी मां को मार डाला, जानें कैसे आरोपी तक पहुंची पुलिस?


एक महिला के दावे के बाद फैली अफवाह


जानकारी के मुताबिक खंडवा की एक महिला सुबह-सुबह मंदिर पहुंची थी. पूजा के दौरान उसे लगा कि नंदी पानी पी रहे हैं. उसने चम्मच से पानी पिलाकर देखा, फिर दूध पिलाकर देखा. चम्मच खाली होने से वह अंचभित रह गई. उसने ग्रामीणों को बताया कि शिव मंदिर में स्थापित नंदी जी की मूर्ति दूध पी रही है. यह खबर सुनते ही गांव के दर्जनों लोग कटोरी में दूध लेकर इकट्ठा हो गए. सबने बारी-बारी से चम्मच से भरा दूध मूर्ति के मुख के सामने लगाया, और दावा किया कि नंदी की मूर्ति दूध पी रही है. बस फिर क्या था यह अफवाह कुछ ही देर में काफी दूर तक फैल गई. कई जिलों में स्थित शिव मंदिर पर भी लोग पहुंच गए, और वहां भी दूध पिलाने लगे. 


जानकारों ने कहा कि ये आस्था का विषय है, कुछ लोगों को ऐसा लगा होगा कि नंदी दूध पी रहे हैं पर ऐसा नहीं है. इंदौर में धार रोड स्थित हरिओम नगर क्षेत्र में शिव मंदिर में नंदी के पानी पीने की बात शुरू हुई. इस तरह की पहले भी कई अफवाहें फैल चुकी हैं. फिलहाल इस तरह के कई वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं.


पटना वाले खान सर की अब रवीना टंडन भी फैन, ट्विटर पर VIDEO शेयर कर एक शब्द से जीत लिया सबका दिल