महाराष्ट्र से मछली के चारे की बोरियों में छिपाकर गांजा लदा ट्रक जा रहा था अयोध्या, NCB ने लिया एक्शन
Ganja Smuggling Case: गांजा तस्करी की मुखबिर से सूचना मिलने के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो इंदौर (NCB Indore) की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. ट्रक को जब्त करने के साथ तस्कर को गिरफ्तार कर लिया.
![महाराष्ट्र से मछली के चारे की बोरियों में छिपाकर गांजा लदा ट्रक जा रहा था अयोध्या, NCB ने लिया एक्शन Narcotics Control Bureau Indore recovered 170 KG ganja worth Rs 51 lakh in Sagar ANN महाराष्ट्र से मछली के चारे की बोरियों में छिपाकर गांजा लदा ट्रक जा रहा था अयोध्या, NCB ने लिया एक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/09/fd069dce961e2e22bd1ff46b6e3411ed1723222810605211_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP Crime News: सागर में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो इंदौर (NCB Indore) ने गांजा तस्करी का भंडाफोड़ किया है. गांजा ट्रक के पिछले हिस्से में छिपाकर ले जाया जा रहा था. एनसीबी इंदौर के मुताबिक बड़ी मात्रा में गांजा तस्करी की मुखबिर से सूचना मिली थी. सूचना पाकर नेशनल हाईवे पर तीतरपानी टोल प्लाजा के पास एनसीबी की टीम पहुंची. कार्रवाई करते हुए टीम ने एक ट्रक की जांच की. जांच करने पर ट्रक से 51 लाख रुपये कीमत का करीब 170 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ.
गांजा मछली के चारे की बोरियों में छिपाकर रखा गया था. एनसीबी की टीम ने गांजा जब्त करने के साथ एक तस्कर को पकड़ लिया. एनसीबी की टीम ने इस वर्ष के दौरान मादक पदार्थों की 11वीं जब्ती की है. जोनल निदेशक रितेश रंजन ने बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. गांजा तस्करी की मुखबिर से सूचना मिलने के बाद एनसीबी की टीम को एक्टिव किया गया. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो इंदौर की टीम तस्करों की गतिविधियों पर गहन निगरानी रखने लगी. इसी के तहत गांजा जब्ती की कार्रवाई की गयी है.
NCB ने ट्रक से 51 लाख रुपये कीमत का 170 किलोग्राम गांजा किया जब्त
गांजे की खेप महाराष्ट्र के देवगांव से अयोध्या ले जाई जा रही थी. अधिकारी ने बताया कि ट्रक को जब्त कर तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम की कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि एनसीबी इंदौर की टीम ने जनवरी से लेकर अब तक 11वीं जब्ती की कार्रवाई की है. एनसीबी ने एक बार फिर 170 किलोग्राम गांजा बरामद कर तस्करों के मंसूबे को ध्वस्त कर दिया है. अधिकारी ने बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान जारी रहेगा. तस्कर मंसूबे में कामयाब नहीं हो पायेंगे.
रिपोर्ट- विनोद आर्य
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)