Indore News: नारकोटिक्स विभाग की बड़ी कार्रवाई, ट्रक से बरामद की ढाई करोड़ की अफीम, आरोपी गिरफ्तार
MP News: नारकोटिक्स विभाग ने ट्रक से 80 किलो अफीम बरामद की है. यह अफीम मणिपुर से गुजरात के लिए सप्लाई की जा रही है. वहीं आरोपी की पहचान राजस्थान के रहने वाले सुजान राम के रूप में हुई है.
![Indore News: नारकोटिक्स विभाग की बड़ी कार्रवाई, ट्रक से बरामद की ढाई करोड़ की अफीम, आरोपी गिरफ्तार Narcotics department recovered opium worth 2.5 crores from truck in Indore, accused arrested ann Indore News: नारकोटिक्स विभाग की बड़ी कार्रवाई, ट्रक से बरामद की ढाई करोड़ की अफीम, आरोपी गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/29/77e3c304323628bba40aa75456f67ef01682780532624651_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Drugs Smuggling: नारकोटिक्स विभाग द्वारा कार्यवाही करते हुए फिल्मी स्टाइल में तस्करी कर रहे ट्रक चालक को गिरफ्तार कर उससे 80 किलो अफीम बरामद की है. आरोपी से बरामद की गई अफीम की कीमत 2 करोड़ 40 लाख रुपए आंकी गई है.
मणिपुर से गुजरात की जा रही थी अफीम की सप्लाई
दरअसल मिनी मुंबई कहे जाने वाले इंदौर शहर में नारकोटिक्स विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया है. विभाग ने आरोपी के पास से 80 किलो से अधिक अफीम बरामद की है जिसकी कीमत 2 करोड़ 40 लाख रुपए बताई जा रही है. तस्कर मणिपुर से अफीम लेकर गुजरात जा रहा था.
मुखबिर की सचूना पर पुलिस ने की कार्रवाई
नारकोटिक्स विभाग के एडिश्नल एसपी हेमलता अग्रवाल ने बताया कि नारकोटिक्स विभाग को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि अफीम तस्कर सुजाना राम मणिपुर से निकलकर इंदौर बेटमा के रास्ते से अपनी ट्रक में अफीम लेकर गुजरात जा रहा है. सूचना के आधार पर नारकोटिक्स विभाग ने तत्काल अपनी टीम बनाकर बेटमा बाईपास पर एक ट्रक को रोका और उसकी चेकिंग की.
ट्रक से कुछ न बरामद होने पर सकपकाई जांच टीम, फिर...
पहले तो टीम को ट्रक में कुछ नहीं मिला लेकिन जैसे ही नारकोटिक्स की टीम ने ड्राइवर सीट के नीचे तलाशी ली तो उसे एक लोहे का बक्शा मिला जिसमें अफ़ीम के 110 पैकेट रखे हुए थे और इनमें 80 किलो अफीम भरी हुई थी. जब ड्राइवर से पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम सुजान राम बताया. आरोपी राजस्थान का रहने वाला है. नारकोटिक्स विभाग अब आरोपी से पूरी तहकीकात करने में जुट गया है कि वह यह अफीम किससे लेकर आया और गुजरात में किसको देने जा रहा था.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)