Narela Rakshabandhan Mahotsav 2024: मध्य प्रदेश की सहकारिता, खेल और युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग को इस बार 1 लाख 82 हजार 529 बहनों ने रक्षासूत्र बांधकर अपना ही रिकॉर्ड तोड़ते हुए नवीन कीर्तिमान स्थापित किया है. रक्षाबंधन महोत्सव के अंतिम दिन नरेला विधानसभा के अंतर्गत वार्ड 69, 41 और 58 में आयोजित कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में बहने मंत्री सारंग को रक्षासूत्र बांधने पहुंची.


इसके अलावा खेल दिवस के अवसर पर भी टीटी नगर स्टेडियम में बड़ी संख्या में महिला खिलाड़ियों ने  मंत्री को रक्षा सूत्र बांधा. मंत्री सारंग ने अपने संबोधन में कहा कि पिछले साल 1 लाख 42 हजार से अधिक बहनों ने राखी बांधी थी. वहीं, इस साल यह संख्या और बढ़ गई. उन्होंने कहा कि ये मेरा सौभाग्य है कि हर साल नरेला परिवार को लाखों बहनों का स्नेह प्राप्त होता है. बहनों का ये प्रेम हर बार उन्हें भावुक कर देता है. 


बहनों ने दिया मंत्री को आशीर्वाद


मंत्री विश्वास सारंग ने कार्यक्रम में सबसे पहले दिव्यांग बहनों से राखी बंधवाई. वहीं, कार्यक्रम में सम्मिलित हुई बहनों ने कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार किया और श्री सारंग को राखी बांधी. बुजुर्ग बहनों ने मंत्री के सिर पर हाथ रखकर उन्हें आशीर्वाद भी दिया. मंत्री सारंग ने मंच से ही नतमस्तक होकर बहनों का आभार व्यक्त किया. 


अंतिम दिन बहनों में दिखा उत्साह


नरेला रक्षाबंधन उत्सव के अंतिम दिन बहनों का उत्साह देखते ही बन रहा था. सभी बहनें अपने भईया विश्वास सारंग को रक्षासूत्र बांधने के लिए बड़ी उत्साहित थी. मंत्री सारंग के कार्यक्रम स्थल पहुंचते ही सभी बहनों ने उन पर फूल बरसाकर उनका स्वागत किया. 


मंत्री सारंग ने सभी बहनों की ओर हाथ हिलाकर उनका अभिवादन स्वीकार किया और आभार प्रकट किया. रक्षाबंधन महोत्सव के पूर्व नरेला विधानसभा के सभी 17 वार्डों के 338 बूथों में महोत्सव में भाग लेने वाली 1 लाख से अधिक बहनों का पंजीयन कराया गया था, वहीं आस पास के क्षेत्रों से भी बहनों ने ऑफ लाइन और ऑन लाइन पंजीयन करवाए थे.


ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के सबसे अमीर शख्स बने इंदौर के बिजनेसमैन विनोद अग्रवाल, जानिए कितनी है नेट वर्थ?