Narendra Modi 3.0 Cabinet: लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद अब केंद्र सरकार के गठन की तैयारी पूरी हो गई है. नरेंद्र मोदी की नई सरकार का 9 जून को शपथग्रहण समारोह है. कार्यक्रम शाम 7.15 बजे रखा गया है. जानकारी के मुताबिक नरेंद्र मोदी के साथ 52 से 55 मंत्री शपथ ले सकते हैं. मध्य प्रदेश से भी बीजेपी सांसदों को केंद्र की नई सरकार में जगह मिलने की पूरी संभावना है. जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश के कई बीजेपी सांसदों को मंत्री पद की जिम्मेदारी दी जा सकती है.
बीजेपी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और शिवराज सिंह चौहान को मोदी की नई कैबिनेट में जगह मिलने की संभावना जताई जा रही है. ज्योतिरादित्य सिंधिया इससे पहले भी मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. वहीं, शिवराज सिंह चौहान को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने पहले ही संकेत दिए थे कि वो उन्हें दिल्ली ले जाना चाहते हैं.
ऐसे में माना जा रहा है कि पूर्व सीएम और बीजेपी सांसद शिवराज सिंह चौहान को नरेंद्र मोदी की सरकार में जगह मिलनी तय है. शिवराज सिंह चौहान ने विदिशा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था और शानदार जीत दर्ज की. उधर, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीजेपी के टिकट पर मध्य प्रदेश की गुना लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा. सिंधिया को कुल 9 लाख 23 हजार 302 वोट मिले. उन्होंने कांग्रेस के यादवेंद्र राव को 5 लाख 40 हजार 929 वोटों से हराया. यादवेंद्र के इस चुनाव में 3 लाख 82 हजार 373 वोट मिले. गुना लोकसभा सीट पर बीएसपी तीसरे नंबर पर रही.
बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 2019 का लोकसभा चुनाव कांग्रेस के उम्मीदवार के तौर पर लड़ा था। इस चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। सिंधिया ने 2020 में कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया था और वह राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुए थे और फिर केंद्रीय मंत्री बने थे. राज्य में लोकसभा की 29 सीट हैं और सभी सीटों पर इस बार के चुनाव में बीजेपी ने कब्जा जमाया है.
ये भी पढ़ें: