Bageshwar Dham: चमत्कार की आस, बाला जी का दर्शन करने लकवाग्रस्त पिता को कंधे पर बिठाकर बागेश्वर धाम पहुंचा 'श्रवण कुमार'
MP News: नरेश समय अपने बीमार पिता को कंधे पर बिठाकर लाए हैं. उन्होंने बताया कि उनके पिता लकवाग्रस्त हैं. उन्हें उम्मीद है कि बागेश्वर धाम सरकार की कृपा से उनके बीमार पिता ठीक हो जाएंगे.
Bageshwar Dham News: मध्य प्रदेश के छतरपुर में इन दिनों सात दिवसीय संत समागम चल रहा है. इसमें देश के अलग-अलग हिस्से से संत महात्मा पहुंचे हैं. इसके साथ ही दूर-दराज से हजारों की संख्या में लोग भी पहुंच रहे हैं. उन्हें उम्मीद है कि बागेश्वर धाम सरकार (Bageshwar Dham Sarkar) उनकी समस्याओं का सामाधान कर देंगे. लोग तरह-तरह की समस्याएं लेकर छतरपुर के बागेश्वर धाम पहुंच रहे हैं. इन्हीं लोगों में से एक हैं छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बिलासपुर (Bilaspur) से आए नरेश साहू. वो अपने बीमार पिता को कंधे पर बिठाकर लाए हैं.
पिता को कंधे पर बिठाकर क्यों लाए नरेश शाहू
नरेश समय को अगर कलयुग का श्रवण कुमार कहा जाए तो अतिश्योक्ति नहीं होगी. वो अपने बीमार पिता को कंधे पर बिठाकर लाए हैं. नरेश ने बताया कि उनके पिता लकवाग्रस्त हैं. वो चल फिर नहीं सकते हैं. उन्होंने उम्मीद जताई कि बागेश्वर धाम सरकार की कृपा से उनके बीमार पिता ठीक हो जाएंगे और चलने-फिरने लगेंगे.
बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों चर्चा में हैं. महाराष्ट्र के नागपुर में तर्कशास्त्री श्याम मानव की ओर से चमात्कारों को साबित कर दिखाने की दी गई चुनौती के बाद धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री वहां से चले आए थे. बाद में उन्होंने श्याम मानव को रायपुर आमंत्रित किया. उन्होंने कहा कि वो रायपुर आएं तो वे उन्हें अपने चमत्कारों को साबित करके दिखाएंगे. इसके बाद से धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री काफी चर्चा में हैं. उनके भक्तों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है.
बागेश्वर धाम की महिमा
बागेश्वर मंदिर धाम सरकार का मंदिर मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित है. बागेश्वर धाम मंदिर भगवान बालाजी का मंदिर है. बागेश्वर धाम का दरबार मंगलवार और शनिवार को लगता है.ऐसी मान्यता है कि अगर आपको भगवान बालाजी से कुछ मांगना है या किसी समस्या का निवारण करना है तो अर्जी लगानी होती है. इसके लिए आप घर बैठे अर्जी लगा सकते हैं और बागेश्वर धाम पहुंच कर भी अर्जी लगा सकते हैं. एक लाल कपड़े में पर्ची बांधकर नारियल के साथ अर्जी लगाई जाती है. अर्जी की पर्ची निकलने पर बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र शास्त्री आपकी समस्या पूछते हैं और इसका हल निकालते हैं. इसके अलावा दर्शन के लिए आपको कुछ खर्च नहीं करना होता है.
ये भी पढ़ें