MP News: पर्यटन और संस्कृति का संगम होगा भेड़ाघाट का नर्मदा महोत्सव, कल से होगा दो दिन का आयोजन
मध्य प्रदेश के जबलपुर जिला मुख्यालय से तकरीबन 20 किमी दूर भेड़ाघाट नर्मदा नदी के किनारे स्थित है. ये प्रकृति प्रेमियों के लिए एक बेहतरीन जगह है. भेड़ाघाट में घूमने के लिए बहुत से पर्यटन स्थल हैं.
MP News: दूधिया संगमरमर की चट्टानों और वाटरफॉल के लिए विश्व प्रसिद्ध जबलपुर के भेड़ाघाट में 8 और 9 अक्टूबर को नर्मदा महोत्सव का भव्य आयोजन होगा. राज्य पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के साथ जिला प्रशासन द्वारा नर्मदा महोत्सव के दौरान दो दिनों तक चांद की दूधिया रौशनी में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इस महोत्सव में 8 अक्टूबर को प्रसिद्ध नृत्यांगना डॉ सोनल मानसिंह द्वारा भारतनाट्यम नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी जाएगी.
संगीत नाटक अकादमी नई दिल्ली की ओर से दीन मोहम्मद एवं उनके साथियों द्वारा लंगा एवं मांगलिया लोक संगीत तथा कालबेलिया नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी जाएगी. दक्षिण मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र नागपुर की ओर से निभा जेसमे तथा रायगढ़ महाराष्ट्र की कोली व लावणी नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति के साथ जबलपुर की प्रसिद्ध स्थानीय कलाकार मेघा पांडे और उलकी टीम द्वारा नव दुर्गा की प्रस्तुति दी जाएगी. नर्मदा महोत्सव के दूसरे दिन 9 अक्टूबर को चरणजीत सिंह सोंधी द्वारा भजन गायन और अनवर खान राजस्थानी संगीत की मनमोहक प्रस्तुति देंगे.
संगीत नाटक अकादमी नई दिल्ली की ओर से प्रदीप सिंह और उनकी टीम तथा महम फाग नृत्य हरियाणा की प्रस्तुति होगी. दक्षिण मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र नागपुर से चंद्रांदु, रंगारेड्डी तेलंगाना द्वारा माधुरी लंबाडी नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी. जबलपुर की प्रसिद्ध स्थानीय कलाकार भैरवी विश्वरूप और उनकी टीम द्वारा रामायण नृत्य नाटिका की मनमोहक प्रस्तुति करेगी.
Ujjain News: पीएम मोदी के दौरे से पहले नगर आयुक्त का तबादला, राज्य सरकार ने किया ये दावा
नर्मदा महोत्सव में शासन की विभिन्न विभागों द्वारा संचालित जन उपयोगी योजनाओं एवं हस्तशिल्प सामग्रियों की प्रदर्शनी के साथ जायकेदार खाना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई हैं. शहर से कार्यक्रम स्थल तक आने जाने के लिए परिवहन व्यवस्था भी की गई है.
भेड़ाघाट में क्या है खास
मध्य प्रदेश के जबलपुर जिला मुख्यालय से तकरीबन 20 किमी दूर भेड़ाघाट नर्मदा नदी के किनारे स्थित है. ये प्रकृति प्रेमियों के लिए एक बेहतरीन जगह है. भेड़ाघाट में घूमने के लिए बहुत से पर्यटन स्थल हैं. मार्बल रॉक्स के बीच बहती नर्मदा में नौका विहार,धुआंधार वाटरफाल का नजारा और चौसठ योगिनी मंदिर यहां के विशेष आकर्षण है. जबलपुर से इसकी निकटता के कारण यह जगह पर्यटकों के बीच बहुत लोकप्रिय है. देश-विदेश से पर्यटक भेड़ाघाट घूमने आते है.