Narmada Jayanti: मध्य प्रदेश की जीवनदायनी पुण्य सलिला मां नर्मदा का दो दिवसीय जन्मोत्सव कार्यक्रम आज शुक्रवार को मंगलाचरण के साथ शुरू होगा. मुख्य समारोह 28 जनवरी को प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सेठानी घाट पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्यातिथ्य में भव्यता के साथ मनाया जाएगा. इस  कार्यक्रम के लिए सेठानी घाट सहित अन्य घाटों पर विशेष साज सज्जा की गई है. 


वहीं कलेक्टर के मार्गदर्शन में नर्मदा जयंती और नर्मदापुरम के गौरव दिवस की तैयारियां की जा रही हैं. मुख्य समारोह स्थल के समक्ष नर्मदा की जलधारा में जलमंच बनाने की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. नर्मदापुरम के सभी 33 वार्डों में बीते एक सप्ताह से विशेष स्वच्छता अभियान के तहत गली मोहल्लों में साफ सफाई की गई है, इससे एक अलग ही स्वच्छता का वातावरण निर्मित हुआ है. नर्मदा जयंती और गौरव दिवस को लेकर शहर में उल्लास का माहौल बन गया है.


इंद्रधनुषी छटा से सराबोर हो रहे घाट
नर्मदा जयंती के साथ ही नर्मदापुरम के गौरव दिवस से पूर्व घाटों की विशेष रूप से सफाई के साथ ही रंगाईए पुताई आकर्षक साज सज्जा और  रंगबिरंगी इंद्रधनुषी रोशनी से घाट और अधिक आकर्षक हो गए हैं. दीपावली की तरह गौरव दिवस और नर्मदा जयंती के पावन अवसर पर नर्मदापुरम में घरों घर दीपक दमकेंगे. जिससे समूचे शहर में एक अलग ही जमगमाहट होगी. 


दीप जलाकर अफसरों ने दिया संदेश
बता दें आयोजन को भव्यता देने के लिए जिले के अधिकारियों ने अपने-अपने घरों पर 11-11 दीपक जलाएं. साथ ही अफसरों ने शहरवासियों से भी अपील की थी कि अपने-अपने घरों पर दीप प्रज्जवलित करें. इसी के साथ जिले के सभी नागरिकों से अपने.अपने घरों में 28 जनवरी को कम से कम 11 दीपक जलाने को तत्पर हो गए हैं. गौरतलब है कि नर्मदा जयंती 28 जनवरी 2023 को मनाई जाएगी. नर्मदा नदी भारत की पांच बड़ी नदियों में से एक मानी गईं हैं. 


Congress Politics: कांग्रेस चलाएगी 'हाथ-पांव' तोड़ो अभियान,जानें किस नेता ने की ये घोषणा