MP News: भोपाल में 18 जनवरी को कई क्षेत्रों में नर्मदा जल की सप्लाई बाधित रहेगी. प्रशासन ने मामले में जानकारी देते हुए कहा कि बिजली के काम के चलते शहर में सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक 12 घंटे का शट-डाउन रहेगा. दरअसल, नगर निगम नर्मदा जलप्रदाय परियोजना के तहत 6.6 केवीएचटी की ऊंचाई बढ़ाने के लिए 18 जनवरी को पोल लगाने का काम करा रहा है, जिसके चलते भोपाल के 125 से ज्यादा इलाकों में पानी सप्लाई बंद रहेगी.


नगर निगम ने लोगों को दी ये सलाह


दोनों समय पानी न आने से लोगों को परेशानी न हो इसके लिए नगर निगम ने पहले से सूचना जारी कर लोगों को पानी का भंडारण करने की सलाह दी है. हालांकि नगर निगम टैंकरों के माध्यम से प्रभावित क्षेत्रों में जल सप्लाई करेगा. वहीं, 19 जनवरी से नियमित तौर पर पानी की सप्लाई जारी रहेगी.


भोपाल के 40 फीसद हिस्से में होती है नर्मदा नदी जल की सप्लाई


बता दें कि, भोपाल शहर के करीब 40 फीसदी हिस्से में नर्मदा जल सप्लाई किया जाता है. जाहिर है इतने लम्बे शट-डाउन से लोगों को पानी की समस्या पेश आएगी. इसमें कोई शक नहीं कि पानी हमारे जीवन के लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है. ऐसे में लोगों को पानी की किल्लतों से जूझना न पड़े प्रशासन ने पहले ही लोगों को सूचित कर दिया है कि वो पानी का भण्डारण कर लें.


ये भी पढ़ें-


Delhi Corona News: दिल्ली सरकार की ऑनलाइन योग क्लासेज से जुड़ी खबर, अधिकारियों ने किया ये बड़ा दावा


Bihar Politics: बीजेपी ने CM हाउस खाली कराने की दी ‘धमकी’ तो उपेंद्र कुशवाहा के तेवर ‘ढीले’, कहा- कुछ बोलकर बखेड़ा नहीं करना चाहते