Narmadapuram Yoga day 2024: आज 10वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस है. योग दिवस के मौके पर देश भर सहित प्रदेश में योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किए गए. मध्य प्रदेश में जहां नदियों में योग किया गया तो वहीं मध्य प्रदेश की सबसे ऊंची चोटी धूपगढ़ में 4 हजार फीट ऊपर योगाभ्यास किया गया. घने कोहरे के बीच पचमढ़ी की धूपगढ़ चोटी पर योग किया गया.


नर्मदापुरम कलेक्टर कलेक्टर सोनिया मीना के निर्देशानुसार डॉ. विमला गढ़वाल जिला आयुष अधिकारी के मार्गदर्शन में मध्यप्रदेश की सबसे ऊंची चोटी धूपगढ़ पचमढ़ी में 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग का कार्यक्रम रखा गया, जिसमें लोगों ने बढ़ चढकर हिस्सा लिया. 






सभी ने लिया बढ़-चढ़ कर हिस्सा
योगाभ्यास कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सडा सीईओ नीरज श्रीवास्तव  सतपुड़ा टाइगर रिजर्व पचमढ़ी, शिक्षा विभाग के प्राचार्य एवं आयुष विभाग डॉ विजय उईके आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी एवं योग प्रशिक्षक भानु प्रताप सिंह एवं मीनू जुनेजा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और कर्मचारी उपस्थित रहे, साथ में ही बच्चों ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया.


नर्मदा के सेठानी घाट पर योग
नर्मदापुरम के पचमढ़ी में जहां सबसे ऊंची चोटी पर योग किया गया तो वहीं नर्मदा नदी के सेठानीघाट किनारे भी योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया. नर्मदापुरम में सेठानी घाट पर जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया. सुबह 6 बजे से सभी लोग योग के लिए जुटे. योगाभ्यास कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा मंत्री रावउदय प्रताप सिंह, सांसद दर्शन सिंह चौधरी, राज्यसभा सांसद माया नारोलिया, विधायक विजयपाल सिंह राजपूत, कलेक्टर सोनिया मीना, नगर पालिका अध्यक्ष नीतू यादव सहित बीजेपी नेता उपस्थित रहे.


ये भी पढ़ें: In Pics: योग दिवस पर एमपी के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के साथ हजारों लोगों ने किया योग, देखे तस्वीरें