MP Church Torched: मध्य प्रदेश की नर्मदापुरम पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़ा है, जो साम्प्रदायिक माहौल खराब करने के मकसद से चर्च और मजारों की दीवारों को जलाने की कोशिश करते थे. ये आरोपी इंटरनेट सर्च के जरिए चर्च और मजार की लोकेशन पता करते थे और फिर वहां पहुंचकर ऐसी वारदात को अंजाम देते थे. आरोप है कि 12 फरवरी को नर्मदापुरम के सुखतवा गांव के चौकीपुरा चर्च में घुसकर इन आरोपियों ने आग लगा दी थी. आग लगाने के बाद चर्च की दीवार पर उन्होंने 'राम' भी लिखा था.


नर्मदा पुरम जिले के इटारसी और सुखतवा चर्च में आग लगाने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, मुख्य आरोपी को नर्मदापुरम पुलिस टीम ने झांसी से पकड़ा है. दरअसल, शिकायत मिली थी कि 12 फरवरी को कुछ अज्ञात लोग सुखतवा के चौकीपुरा चर्च की खिड़की तोड़कर अंदर घुसे और चर्च की दीवारों को आग के हवाले कर दिया. वहीं, चर्च में रखी सामग्री को भी जला दिया गया. 


दोनों वारदातों का मास्टरमाइंड गिरफ्तार
इसके पहले, 9 जनवरी को इटारसी के ईसाई चर्च में भी अज्ञात आरोपियों ने गेट पर आग लगाई थी. ये दोनों ही मामले बेहद गंभीर हैं. नर्मदापुरम एसपी डॉ. गुरकरन सिंह ने बताया कि थाना इटारसी और केसला की 3 टीमें बनाकर अज्ञात आरोपियों की तलाश कराई जा रही थी. पुलिस टीमों ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले. और मानवीय संसाधनों से जानकारी इकट्ठी की गई. 13 फरवरी को अवनीश पांडे, निवासी जिला अयोध्या उत्तर प्रदेश (वर्तमान निवासी रेल्वे क्वॉर्टर 12 बंगला इटारसी) को हिरासत में लेकर सघन पूछताछ की गई. 


चर्च-मजार की लोकेशन और फोटो भेजता था आरोपी
पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि उसका दोस्त आकाश तिवारी निवासी झांसी गूगल लोकेशन पर चर्च और मजार की लोकेशन और फोटो भेजता था. इसके आधार पर टारगेट करके मुख्य आरोपी अवनीश पांडे ने इन वारदातों को अंजाम दिया. यह कार्य करने के बदले में दोनों ही समय आरोपी अवनीश को आकाश तिवारी द्वारा ऑनलाइन पैसे भेजे गए थे.


ऐसे तैयार करते थे धार्मिक स्थलों की लिस्ट
नर्मदापुरम एसपी ने आगे बताया कि आरोपी से पूछताछ पर यह भी जानकारी प्राप्त हुई कि पूरे घटनाक्रम के मास्टरमाइंड आकाश तिवारी द्वारा इटारसी, नर्मदापुरम तथा भोपाल के अनेक चर्च और मजार के लोकेशन, फोटो अवनीश पांडे को भेजे गए थे. दोनों ही घटनाओं में आरोपी अवनीश पांडे पिता शोभाराम पांडे उम्र 24 साल निवासी अयोध्या उ.प्र. तथा सुखतवा कि घटना में सहआरोपी शिवा राय निवासी इटारसी को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा. 


दोनों ही घटनाओं में मास्टरमाइंड आकाश तिवारी को नर्मदापुरम से भेजे गये विशेष पुलिस दल ने मंगलवार सुबह हिरासत में ले लिया. साथ ही, पुलिस ने कहा है कि मध्य प्रदेश में किसी भी तरह से साम्प्रदायिक माहौल खराब करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.


यह भी पढ़ें: MP Election: मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए क्यों अहम, जानें- क्या है सबसे बड़ी चुनौती?