Bhopal News Today: नर्मदापुरम जिले के सिवनी मालवा के गांव विसोनीकलां और मलकाखेड़ी में पानी नहीं मिलने की वजह से किसानों की मूंग की फसल पूरी तरह से खराब हो गई है. अब किसान खुद ही खड़ी फसल पर ट्रैक्टर चलाकर फसलों को रोंद रहे हैं. बताया जा रहा है कि दोनों ही गांवों में करीब 1500 से 1800 एकड़ में मूंग की फसल लगाई गई थी.
वहीं अब पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह पीड़ित किसानों के समर्थन में आ गए हैं. दिग्विजय सिंह ने सरकार से मुआवजे की मांग की है. दिग्विजय सिंह ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, "ग्राम विसोनीकलां और मलकाखेड़ी तहसील सिवनी मालवा जिला नर्मदापुरम मे नहर विभाग एवं जिला प्रशासन की चूक के कारण बुवाई के बाद 40 दिन तक नहर का पानी नहीं मिलने से 1500-1800 एकड़ की मूंग की फसल प्रभावित हुई है."
उन्होंने आगे कहा, "इन फसलों के खराब होने की वजह से 1000 एकड़ जमीन में फसल सूखने एवं फल नहीं लगने से किसानों को खड़ी फसल को रौंदना पड़ रहा है. किसानों के लिए खड़ी फसल को खत्म करना सबसे बड़ी पीड़ा है. हम इस पीड़ा की घड़ी मे किसानों के साथ खड़े और हक मिलने तक लड़ेंगे."
दिग्विजय ने सरकार से की तीन मांग
दिग्विजय सिंह ने सरकार के सामने तीन मांग रखी हैं. जिसमें पहली मांग यह है कि फसल का सर्वे कर 65-70 हजार रुपये एकड़ मुआवजा दिया जाए. आगामी फसल की खाद बीज उपलब्ध कराए जाए. गैर जिम्मेदारी वाले अधिकारियो पर कार्रवाई की जाए. उन्होंने ने कहा कि मैं सरकार से आग्रह करुंगा की किसानों के साथ न्याय कर हक दें.
किसानों की उम्मीदें टूटी
बता दें सिवनी मालवा के टेल क्षेत्र में नहरों के पानी आने की उम्मीद को देखते हुए किसानों ने मूंग फसल की बोवनी की थी. मूंग फसल में इन दिनों अंतिम पानी की दरकार है, लेकिन नहरों में पानी ही नहीं पहुंचा है, जिससे खड़ी फसल सूखने की कगार पर पहुंच गई है. ग्राम बिसोनी कला के उपसरपंच शिशिर यादव के अनुसार नहर विभाग और कलेक्टर से चुनाव से पहले भी किसानों ने बिसोनी क्षेत्र की नहरों में पानी उपलब्ध कराने की मांग की थी, लेकिन प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया.
ये भी पढ़ें
दिल्ली-गुजरात की घटना के बाद एक्शन मोड में बुरहानपुर SDM, जांच के बाद सील किए गए मॉल और शोरूम