Narmadapuram News: जिला प्रशासन ने शुरू की 'शुभ लाभ काउंटर', दीपावली पर गरीबों की होगी मदद
नर्मदापुरम जिला प्रशासन ने दीपावली पर एक अनोखी पहल शुरू की है. जिसमें जिला प्रशासन ने गरीबों और जरूरतमंदों के लिए शुभ-लाभ काउंटर की शुरुआत की है. कलेक्टर ने बीते साल से यह पहल शुरू की गई है.
MP News: मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिला प्रशासन ने निर्धन परिवारों की दीपावली रोशन करने के लिए एक सकारात्मक पहल की है. जिला प्रशासन द्वारा दीपावली से पूर्व यहां शुभ लाभ काउंटर लगाया गया है. इस काउंटर के माध्यम से जरूरतमंदों को उनकी जरूरतें की चीजें उपलब्ध हो सकेगी. काउंटर की शुरुआत में ही कलेक्टर नीरज कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरन सिंह ने शुभ लाभ काउंटर पर सामग्री प्रदान की है.
उल्लेखनीय है नर्मदापुर जिला प्रशासन द्वारा दूसरी बार दीपों के पर्व दीपावली से पूर्व नेकी की दीवार की तर्ज पर शुभ लाभ काउंटर की शुरूआत की है. नर्मदापुरम कलेक्टर नीरज कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरूकरन सिंह ने अपने परिवार के साथ शनिवार को एनएसजी ग्राउंड में लगाए गए बाजार में पहुंचकर दीपावली से संबंधित सामग्री खरीद कर जरूरतमंद और कमजोर वर्ग के लोगों तक सामग्री पहुंचाने के लिए शुभ लाभ काउंटर पर साम्रगी प्रदान की. अन्य अधिकारी-कर्मचारियों और संपन्न लोगों के द्वारा भी इन काउंटर पर दिए, पटाखे, लक्ष्मी जी की मूर्तियां, लाई, बताशे सहित अन्य सामग्री प्रदान की गई.
Indian Railway: भोपाल रूट पर रेलवे 5 ट्रेनों में बढ़ा रहा है अतिरिक्त कोच आसानी से कंफर्म होगी टिकट
बाजार में खुला है काउंटर
कलेक्टर के द्वारा बीते साल से यह सकारात्मक पहल शुरू की गई है. जिससे गरीब परिवारों तक दिवाली से संबंधित सामग्री पहुंच सके. खास बात यह है कि यह काउंटर एसएनजी ग्राउंड में ही लगाया गया है और इसी ग्राउंड में दीपावली का बाजार भी लगाया गया है. लोग यहीं से सामान खरीद कर शुभ लाभ काउंटर पर रख रहे हैं. कलेक्टर द्वारा एक काउंटर पटाका बाजार में भी रखवाया गया है.
कलेक्टर ने नागरिकों से की अपील
कलेक्टर सिंह ने नागरिकों से भी अपील की है कि दिवाली पर्व के लिए बाजार से सामग्री खरीदें और यथाशक्ति सामग्री काउंटर पर प्रदान कर योगदान दें. कलेक्टर ने कहा कि इससे दो वर्गों को सीधा फायदा पहुंचेगा एक तो जरूरतमंद गरीब लोगों के घर भी रोशन हो सकेंगे. वहीं जो लोग त्यौहारी सामान की दुकान लगाकर सामग्री बेचने आए हैं उनकी भी ग्राहकी होगी. लगाए गए शुभ लाभ काउंटर पर नगर पालिका के लोग सामग्री एकत्रित कर रहे हैं.