Narmadapuram Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों के लिए चुनावी रण जारी है. हालांकि प्रदेश की 6 सीटों पर मतदान हो गए हैं, जबकि अब 23 सीटों पर मतदान होना है. इन 23 सीटों के लिए अब बीजेपी-कांग्रेस सहित अन्य राजनीतिक दल एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं. 


इसी मतदान के समर के बीच रविवार को एबीपी न्यूज टीम पहुंची थी नर्मदा घाटों पर जहां उत्तर प्रदेश, बिहार सहित मध्य प्रदेश  के मजदूर परिवार मजदूरी के लिए नर्मदा नदी में डुबकी लगाकर रेत निकालने का काम करते हैं, जब इन मजदूरों से पूछा गया कि देश में लोकसभा चुनाव के लिए लोकतंत्र का उत्सव जारी है, आप मतदान नहीं करेंगे, जिस पर मजदूरों ने कहा कि पेट की भूख से बढ़कर नहीं है लोकतंत्र का उत्सव.


इस चुनाव में नर्मदा नदी की दुर्दशा पर भी कोई बात करने को तैयार नहीं है. भोपाल से सटे आसपास के विदिशा, होशंगाबाद देवास और बैतूल लोकसभा अंतर्गत हरदा जिले में स्थित नर्मदा नदियों में दूर दराज के मजदूर भी अपने नर्मदा नदी से रेत निकालने के अपने काम में व्यस्त हैं. इन्हीं मजदूरों के बीच एबीपी न्यूज पहुंची और इनसे चर्चा की. 


यूपी-बिहार से आए यहां मजदूरी करने
विदिशा संसदीय सीट में समाहित बुधनी विधानसभा के अनेक गांवों से निकली नर्मदा नदी से रेत निकालने का क्रम जारी है. इन्हीं जयराम ,महेश ,देवनारायण मजदूरों के बीच लोकतंत्र के उत्सव को लेकर बातचीत की. मजदूरों से पूछा कि आप यूपी-बिहार से यहां मजदूरी करने आए हैं तो क्या वोट नहीं देंगे, जिस पर मजदूरों ने दो टूक जवाब देते हुए कहा कि लोकतंत्र का उत्सव अपनी जगह और पेट की भूख अपनी जगह. 


मजदूरों ने यह भी बताया कि कहां कौन प्रत्याशी हैं हमें नहीं पता. मजदूरों ने बताया कि देश में किसी की भी सरकार बने, हमें तो मजदूरी ही करना है. रोजगार नहीं है इसलिए भटक रहे हैं, इधर उधर सरकार को रोजगार पर ध्यान देना चाहिए.


इन तीन सीटों पर रेत का कारोबार
बता दें राजधानी भोपाल से सटी विदिशा, होशंगाबाद और बैतूल लोकसभा की हरदा विधानसभा क्षेत्र में नर्मदा नदी कल-कल करती बहती है. यहां रेत निकालने का काम भी होता है. नर्मदा घाटों पर यूपी-बिहार सहित स्थानीय व मध्य प्रदेश के अन्य शहरों से आए मजदूर रेत निकालने का काम करते हैं. मजदूर अपने पूरे परिवार के साथ नर्मदा नदी में गोता लगाकर रेत निकालने का काम करते हैं. 


प्रदेश की नर्मदापुरम लोकसभा सीट अंतर्गत नरसिंहपुर, तेंदूखेड़ा, गाडरवारा, सिवनी मालवा, नर्मदापुरम, सोहागपुर, पिपरिया, उदयपुरा सीट शामिल हैं. इन सभी आठ विधानसभा सीटों पर बीजेपी का ही कब्जा है. वर्तमान लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने किसान नेता दर्शन सिंह को उम्मीदवार बनाया है तो वहीं कांग्रेस ने संजय शर्मा को अपना प्रत्याशी बनाया है. 


विदिशा लोकसभा सीट
विदिशा लोकसभा सीट में भी आठ विधानसभा सीट शामिल हैं, इनमें भोजपुर, सांची, सिलवानी, विदिशा, बासौदा, बुदनी, इछावर, खातेगांव सीट शामिल हैं. इन में सात सीटों पर बीजेपी तो एक पर कांग्रेस काबिज है. लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को उम्मीदवार बनाया है, जबकि कांग्रेस ने प्रताप भानु शर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया है.


बैतूल लोकसभा सीट
जबकि बैतूल लोकसभा सीट में मुलताई, आमला, बैतूल, घोड़ाडोंगरी, भैंसदेही, टिमनी, हरदा, हरसूद शामिल हैं. बैतूल सीट से बीजेपी ने दुर्गादास उइके को प्रत्याशी बनाया है, जबकि कांग्रेस ने रामू टेकाम को अपना उम्मीदवार बनाया है. हरदा जिले से भी निकली नर्मदा नदी में रेत निकालने का क्रम जारी है.


ये भी पढ़ें: पीएम मोदी 15 दिनों में दूसरी बार पहुंच रहे एमपी, इन जगहों पर करेंगे रैली और रोड शो