MP News: खुद फावड़ा उठाकर नाले की सफाई करने लगे इस जिले के कलेक्टर, जानिए-इसके पीछे की बड़ी वजह
Narmadapuram News: कलेक्टर ने नागरिकों से आग्रह किया कि कचरा यहां वहां न फेंककर कचरा वाहन में ही डालें. स्वच्छता की इस मुहिम में सबकी हिस्सेदारी होगी तभी स्वच्छ नर्मदापुरम का संकल्प पूरा होगा.
Madhya Pradesh News: एक दिन पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने भोपाल (Bhopal) में आयोजित कार्यक्रम के दौरान आईएएस (IAS) अफसरों की जमकर तारीफ की थी. सीएम की तारीफों से नर्मदापुरम के कलेक्टर (Narmadapuram Collector) नीरज कुमार सिंह कुछ खासे ही प्रभावित हो गए हैं. सीएम की तारीफों से प्रभावित कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने सुबह हाथों में फावड़ा उठा लिया. कलेक्टर सिंह ने फावड़े से चौक पड़ी नाली की सफाई शुरु कर दी.
क्या कहा था सीएम शिवराज ने
बता दें राजधानी भोपाल में शुक्रवार से तीन दिवसीय आईएएस सर्विस मीट 2023 का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया था. यह मीट 22 जनवरी तक होगी. उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रशासनिक अफसरों की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा है कि भारतीय प्रशासनिक सेवा, व्यक्ति को समाज, देश और प्रदेश के विकास तथा जन कल्याण का अवसर प्रदान करती है. भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों से अपेक्षा है कि वे पारदर्शी, तकनीकी समझ से परिपूर्ण, सृजनशील दृष्टिकोण से युक्त, कल्पनाशील और नवाचारी हों.
सीएम ने कहा कि, यह भी आवश्यक है कि वे सक्रिय, विनम्र, व्यावसायिक रूप से दक्ष, प्रगतिशील, सक्षम और ऊर्जावान रहें. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों को विलक्षण कार्य तथा समर्पित भाव से जन-सेवा के लिए प्रेरित करते हुए कवि रामधारी सिंह दिनकर की पंक्तियां मरणोपरान्त जीने की है यदि चाह तुझे, तो सुन, बतलाता हूं मैं सीधी सी राह तुझे. लिख ऐसी कोई चीज की दुनिया डोल उठे, या कर कुछ ऐसा काम, जमाना बोल उठे, सुनाई. सीएम ने अफसरों की जमकर तारीफ की.
नर्मदापुरम कलेक्टर हुए प्रभावित
बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की बातों से नर्मदापुरम कलेक्टर प्रभावित हो गए. नर्मदापुरम कलेक्टर ने इसके एक दिन बाद ही अपने हाथों में फावड़ा उठा लिया और चौक पड़े नाले की सफाई कर दी. नर्मदापुरम नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाने की मुहिम तेजी से जारी है. स्वच्छता अभियान के तहत सुबह कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने फेफरताल पहुंचकर स्वच्छता अभियान की शुरूआत की.
यहां पर वर्षों से जाम पड़े एक नाले में कचरा कूड़ा व गंदगी का अंबार लगा हुआ था. सबसे पहले उसमें कलेक्टर सिंह फावड़ा लेकर उतर गए और सफाई शुरू की तो अनेक लोग प्रेरित होकर साफ सफाई के लिए जुट गए, जिससे देखते ही देखते जाम पड़ा नाला साफ हो गया. इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव, तहसीलदार शैलेंद्र बढ़ोनिया, महेंद्र यादव, वार्ड पार्षद सहित नगरपालिका के स्वच्छता मित्रों ने भी सघन साफ सफाई की.
रहवासियों से डीएम ने की चर्चा
कलेक्टर सिंह ने वार्ड में भ्रमण कर वहां की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया. वार्ड के नागरिकों से चर्चा करते हुए पूछा कि नगर पालिका का स्वच्छता वाहन आता है कि नहीं तो लोगों ने बताया कि वाहन आता है, लेकिन देरी से आने कारण वार्ड के लोग यहां वहां कचरा डाल देते हैं, जिस पर कलेक्टर नीरज सिंह ने नगर पालिका को समय पर स्वच्छता वाहन वार्डों में भेजने के निर्देश दिए. कलेक्टर ने नागरिकों से आग्रह किया कि कचरा यहां वहां न फेंककर कचरा वाहन में ही डालें. स्वच्छता की इस मुहिम में सबकी हिस्सेदारी होगी तभी स्वच्छ नर्मदापुरम का संकल्प पूरा होगा.