Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम (Narmadapuram) और आसपास से सटे इलाकों में बीते 24 घंटे से हो रही जोरदार मूसलाधार बारिश (Heavy rain) के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. बारिश की वजह से नर्मदा नदी (Narmada river) और तवा नदी (Tawa river) उफान पर हैं. इसकी वजह से बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. इसे देखते हुए प्रशासन पूरी तरह अलर्ट हो गया है. मौसम विभाग के अनुसार नर्मदा का जलस्तर भारी बारिश के कारण लगातार बढ़ रहा है.
भारी बारिश की चेतावनी
वहीं जब एबीपी संवाददाता ने भूअभिलेख अधीक्षक से चर्चा की तो प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह के समय तक नर्मदा का जलस्तर 938.3 फीट दर्ज किया गया था जो कि लगातार बढ़ रहा है. वहीं मौसम विभाग के द्वारा भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. इसे देखते हुए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद और अलर्ट है. कलेक्टर नीरज सिंह अपनी सभी टीमों के साथ अलग-अलग क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं और व्यवस्थाओं पर नजर बनाए हुए हैं.
MP News: मध्य प्रदेश में आकाशीय बिजली का कहर, चपेट में आए सात स्कूली बच्चे, तीन की मौत
एनडीआरएफ टीमें तैनात
नर्मदा पुरम क्षेत्र के विभिन्न अंचलों में इमरजेंसी के लिए एनडीआरएफ की टीमों की तैनाती भी की गई है. अभी से ही यह स्थिति है कि कई इलाके जलमग्न हो गए हैं. कई बस्तियों और कॉलोनियों में पानी भर चुका है. लगातार हो रही वर्षा के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. अगर इसी प्रकार से बारिश होती रही तो हालात और भी खराब हो सकते हैं.