Watch: घोड़ी या गाड़ी पर नहीं, इस अनोखे अंदाज में बारात लेकर आया दूल्हा, जहां से निकला देखते रहे लोग
Narmadapuram Unique Baraat: दूल्हे आनंद भल्लावी की इच्छा थी कि जब भी उसकी शादी हो, वह बैलगाड़ी से बारात लाए. बारात के लिए अलग-अलग बैलगाड़ियों को सजाया गया जिसमें दूल्हा और रिश्तेदार बैठे.
![Watch: घोड़ी या गाड़ी पर नहीं, इस अनोखे अंदाज में बारात लेकर आया दूल्हा, जहां से निकला देखते रहे लोग Narmadapuram Viral Video of Dulha Unique Barat on Bullock Cart ANN Watch: घोड़ी या गाड़ी पर नहीं, इस अनोखे अंदाज में बारात लेकर आया दूल्हा, जहां से निकला देखते रहे लोग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/14/9c3993f0eb7346dd14713e9efba65d221715674025244584_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Narmadapuram Baraat Viral Video: धूमधाम से शादी करना भारत की संस्कृति का एक बड़ा हिस्सा है. अपने जीवन की सबसे बड़ी खुशी में लोग कोशिश करते हैं कि अपने सभी परिचितों को बुलाएं और ऐसी शादी करें जो कई साल तक याद रखी जाए. इसके लिए अब नए नए तरीके अपनाए जा रहे हैं, नए ट्रेंड शुरू किए जा रहे हैं. कुछ नया करने की इसी तलब ने नर्मदापुरम में एक दूल्हे को चर्चा में ला दिया.
दरअसल, मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम में दूल्हे की एक ऐसी अनोखी बारात देखने को मिली. बदलते परिवेश में अब दूल्हा अपनी दुल्हन को ब्याहने के लिए हेलिकॉप्टर, लग्जरी कार, बग्गी से पहुंचता है, लेकिन नर्मदापुरम में एक दूल्हा अपनी दुल्हन के घर बारात लेकर कार या हेलिकॉप्टर से नहीं, बल्कि बैलगाड़ी से पहुंचा. यह बारात जिस-जिस रास्ते से गुजरी इसे हर कोई निहारता हुआ नजर आया.
लग्जरी कार से नहीं, बल्कि अनोखे अंदाज में बारात लेकर पहुंचे दूल्हे राजा
— Nitinthakur (Abp NEWS) (@Nitinreporter5) May 14, 2024
- रास्ते में हर कोई देखता रहा दूल्हे राजा की बारात मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम में @ABPNews @abplive pic.twitter.com/DFNQQgUVc4
बैलगाड़ी में दूल्हे के साथ बैठे बाराती
नर्मदापुरम जिले से 30 किलोमीटर दूर विस्थापित गांव नया माना निवासी आनंद भल्लावी की शादी हुई. आनंद भल्लावी अपनी बारात को कार-बस से नहीं, बल्कि बैलगाड़ी से लेकर पहुंचा. दूल्हा आनंद भल्लावी के अनुसार उसकी इच्छा थी कि जब भी उसकी शादी होगी वह तो बारात बैलगाड़ी से लेकर पहुंचेगा. अब आनंद भल्लावी ने वैसा ही किया. बारात के लिए बैलगाड़ियों को आकर्षक रूप से सजाई गई और फिर अलग-अलग बैलगाड़ियों में दूल्हा सहित अन्य बाराती बैठे.
बारातियों ने जमकर किया नृत्य
दुल्हन के घर पहुंचने से पहले बारात में शामिल महिला पुरुषों ने जमकर नृत्य किया. आदिवासी समाज की यह बारात पूरे गांव में आकर्षण का केन्द्र रही. बारात में शामिल बाराती आदिवासी वेशभूषा में थे और आदिवासी परम्परा अनुसार जमकर नृत्य करते हुए चल रहे थे.
यह भी पढ़ें: समर वेकेशन का प्लान रखें रेडी! मध्य प्रदेश के कई जिलों में चलने वाली है स्पेशल ट्रेन, जानें कहां होगा हॉल्ट
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)