Narottam Mishra on Kamal Nath: कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह (Govind Singh) द्वारा रानी कमलापति (Rani Kamlapati) को लेकर दिए गए बयान पर अब मध्य प्रदेश में राजनीति गरमा गई है. एक दिन पहले जहां सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने इस बयान पर कांग्रेस (Congress) को आड़े हाथों लिया तो था. वहीं, सोमवार को मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने कहा कि कमलनाथ (Kamal Nath) द्वारा रानी कमलापति को फर्जी बताया जा रहा है. कमलनाथ को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए.
मीडियो को संबोधित करते हुए प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि रानी कमलापति को कमलनाथ आपने फर्जी बताया. आपका गला नहीं रुंदा उस वक्त. भारत मूल की जनजाति की महारानी को आप फर्जी बता रहे हैं. इससे आदिवासियों के बारे में आपकी और कांग्रेस की सोच समझ आती है. आपको सिर्फ असली इटली की महारानी ही नजर आती है. दूसरा कोई नजर नहीं आता.
'सोनिया गांधी को स्पष्ट करना चाहिए अपना मत'
नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि सोनिया गांधी को अपनी स्थिति स्पष्ट करना चाहिए कि वे कमलनाथ के मत से सहमत हैं या असहमत हैं, जो कि रानी कमलापति को फर्जी बता रहे हैं. गृहमंत्री ने कहा कि उन्होंने भी बयान सुना, वह कमलनाथ के इस बयान की निंदा करते हैं. कमलनाथ ने रानी कमलापति के बारे में ऐसे शब्दों का प्रयोग किया, उन्हें सार्वजनिक रूप से माफी मांगना चाहिए.
सीएम बोले- 'गोंड रानी का अपमान मत करो'
इधर, प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह द्वारा दिए गए रानी कमलापति के बयान पर पलटवार किया है. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने स्मार्ट सिटी पार्क में पौधरोपण के दौरान मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजधानी भोपाल के हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर गोंड रानी कमलापति के नाम किया है. केवल एक खानदान का नाम जपने वालों, कम से कम हमारी गौरव आदिवासी भाई-बहनों की गौरव और महिला रानी कमलापति का अपमान तो मत करो.
यह भी पढ़ें: MP Weather: मध्य प्रदेश में मौसम ने फिर ली करवट, दो दिन तक जारी रहेगा तेज हवा और आंधी का दौर