MP Politics: 'दिग्विजय सिंह जहां जाते हैं वहां कांग्रेस के वोट कट जाते हैं', गृह मंत्री ने किया बड़ा दावा!
Narottam Mishra Statement on Digvijay Singh: गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से जब मीडिया ने सवाल किया कि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह विंध्य में डेरा डाले हुए हैं तो उन्होंने मुस्कुराते हुए यह जवाब दिया.
Election 2023: मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने यह दावा किया है कि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) जहां पर दौरा करते हैं, वहां पर कांग्रेस (Congress) के वोट कट जाते हैं. इस दावे को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने यह भी कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भी इस बात को स्वीकार चुके हैं. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से जब मीडिया ने सवाल किया कि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह विंध्य में डेरा डाले हुए हैं तो उन्होंने मुस्कुराते हुए यह जवाब दिया.
आपको बताते चलें कि दिग्विजय सिंह ने हाल ही में नरोत्तम मिश्रा की खामोशी पर सवाल उठाए थे. उन्होंने तंज कसते हुए कहा था, 'नरोत्तम मिश्रा ने पठान फिल्म में दीपिका पादुकोण के बिकिनी पहनने पर ऐतराज किया था. अब बजरंग बली के सामने अर्ध नग्न प्रदर्शन पर चुप क्यों हैं?' हिंदुत्व और भगवा पर मुखर रहने वाले गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा की चुप्पी पर कांग्रेस ने कई सवाल उठाए. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी के लोग धर्म का दुरुपयोग और व्यवसाय कर रहे हैं. बीजेपी का लक्ष्य सेवा नहीं सिर्फ सत्ता में बने रहना है. बीजेपी व्यवसाय के लिए सत्ता चाहती है.
जेल में बंद कैदियों को लेकर बड़ी घोषणा
रंग पंचमी के अवसर पर गृह और जेल मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कैदियों को लेकर भी बड़ी घोषणा की है. उन्होंने कहा है कि पूर्व में जेल में बंद अकुशल बंदियों को ₹72 पारिश्रमिक मिलता था, जिसे बढ़ाकर अब ₹92 कर दिया गया है. इसके अलावा कुशल बंदियों को ₹120 प्रतिदिन दिया जाता था, जिसे बढ़ाकर अब ₹154 कर दिया गया है. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने यह भी आरोप लगाया है कि जब से जनजाति बंधुओं के लिए बीजेपी ने पैसा एक्ट लागू किया है, तब से कांग्रेस लगातार अडंगा डाल रही है.
जेल मंत्री नरोत्तम मिश्रा के मुताबिक, मध्य प्रदेश में की जेलों में बंद 21000 कैदियों को सरकार की योजना का लाभ मिलने वाला है. सरकार ने बंदियों का पारिश्रमिक बढ़ा दिया है. यह पारिश्रमिक काफी सालों के बाद बढ़ाया गया है. सरकार का मानना है कि वर्तमान में जेल सुधार गृह के रूप में परिवर्तित हो चुकी है. ऐसी स्थिति में पारिश्रमिक बढ़ने से बंदियों का काम में और अधिक मन लगेगा.
ये भी पढ़ें:- चुनाव से पहले MP कांग्रेस के पास एकजुटता दिखाने का मौका, 13 मार्च को राजभवन घेराव की तैयारी