MP Politics News: मध्य प्रदेश में 60 विधानसभा सीटों पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) को जिम्मेदारी दी जा सकती है. इसे लेकर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने तंज कसते हुए कहा है कि अब बीजेपी और कांग्रेस का मुकाबला 170 सीटों पर ही होगा.
शिवराज सरकार के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का सोमवार को एक बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस की ओर से जारी किए जा रहे समाचार के माध्यम से उन्हें पता चला है कि मध्य प्रदेश में 60 विधानसभा सीटों की जिम्मेदारी पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को दी जा रही है. उन्होंने कहा कि मिस्टर बंटाधार को 60 सीटों की जिम्मेदारी मिल गई है. इसका सीधा मतलब है कि अब 60 सीट पर कांग्रेस अपनी हार मान चुकी है. कांग्रेस और बीजेपी का आने वाला विधानसभा चुनाव में 170 सीटों पर ही मुकाबला होगा.
कांग्रेस के वचन पत्र को बताया झूठ का पुलिंदा
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने यह भी कहा कि कांग्रेस को पता है कि वह सत्ता में आने वाली नहीं है. इसलिए झूठ के पुलिंदे को वचन पत्र के रूप में पेश किया जा रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस ने पहले भी जो वादे किए थे वह जनता के साथ छलावा साबित हुआ. इस बार भी जनता को चलने के लिए कांग्रेस झूठा वचन पत्र तैयार कर रही है.
'जब कमलनाथ खुद नहीं जाते तो फिर कौन जाएगा?'
विधानसभा चुनाव के पहले जनता के बीच कांग्रेस नेताओं की सक्रियता को लेकर उन्होंने कहा कि जब कमलनाथ खुद जनता के बीच नहीं जाते तो फिर अरुण यादव या अन्य नेता क्यों जाएंगे? उन्होंने कहा कि कांग्रेस की पूरी रणनीति केवल कागज पर तैयार होती है जमीनी हकीकत जनता को भी पता है.
यह भी पढ़ें: MP Politics: 'कमलनाथ को बस इटली की महारानी...' रानी कमलापति पर दिए बयान से भड़के नरोत्तम मिश्रा