Narottam Mishra on Digvijaya Singh: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले ही प्रदेश पार्टियां एक दूसरे पर जुबानी तीर चला रही हैं. इसी बीच एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर तंज कसा है. शिव भक्ति और उज्जैन महाकाल सवारी की बात करते हुए नरोत्तम मिश्रा ने दिग्विजय सिंह को 'चचा जान' कहकर संबोधित किया. कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर हमला करते हुए उन्होंने कहा, 'इनकी शिवभक्ति ऐसी है कि महाकाल सवारी को रोकने की बात उठी तो एक शब्द नहीं फूटा, न इनसे न चचा जान से. सवारी पर थूका तो न कांग्रेस कुछ बोली, न कमलनाथ और न चचा जान...' 


वहीं, कमलनाथ ने कहा, 'उल्टा जब उज्जैन में विवाद हुआ तो चचा जान को 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे 'काजी साब जिंदाबाद' के सुनाई देने लगे. अब कमलनाथ को लगता है कि लोग इस बात को समझते नहीं हैं? आपकी भक्ति पर सवाल यहीं से उठता है, आप जो चुनाव ढोंग कर रहे हैं ये पूरा प्रदेश जानता है.' कमलनाथ का कहना है कि कांग्रेस नेताओं की चुनावी भक्ति का स्वांग प्रदेश की जनता को साफ दिख रहा है और जनता उनका ढोंग अच्छी तरह समझती है.



बीजेपी ने लगाया कांग्रेस पर आरोप
गौरतलब है कि हाल ही में महाकाल की सवारी के दौरान कई तरीके की हिंसा की खबरें आई थीं. विशेष समुदाय के कुछ लोगों पर शिवभक्तों पर थूकने के आरोप लगे थे, तो वहीं एक युवक ने धमकी देने के लहजे में ये तक कहा दिया था कि 'निकाल कर दिखाओ महाकाल की सवारी.' यहां तक कि महिला के साथ मारपीट की भी खबरें आई थीं. बीजेपी का आरोप है कि कांग्रेस नेताओं ने इसपर एक अक्षर नहीं बोला और कांग्रेस के नेता जलाभिषेक कर झूठी शिव भक्ति दिखाते हैं.


जानकारी के लिए बता दें कि बीते रविवार को कांग्रस के आदिवासी महापंचायत सम्मेलन में कांग्रेस के कमलनाथ और कन्हैया कुमार ने जमकर बीजेपी पर निशाना साधा था. उनका कहना था कि मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार जनता को ठगने का काम कर रही है. 


यह भी पढ़ें: MP Elections 2023: कमलनाथ के गढ़ पहुंचेगी बीजेपी की समरसता यात्रा, चुनाव से पहले कांग्रेस से टक्कर की रणनीति