Narottam Mishra Reached Gwalior: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) शुक्रवार को ग्वालियर (Gwalior) पहुंचे. इसके बाद उन्होंने सेंट्रल जेल पहुंचकर जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami 2022) का पर्व कैदियों के साथ मनाया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि हर बार वे सेंट्रल जेल में ही कृष्ण जन्माष्टमी मनाते हैं. हालांकि, उन्होंने यह भी बताया कि पिछली बार भोपाल में मनाई थी. दरअसल जन्माष्टमी के मौके पर जेल के अंदर मौजूद बंधुओं ने श्री कृष्ण जन्म का नाटक मंचन किया था. साथ ही कृष्ण जन्म पर कैदियों ने भजन गीत और डांस भी किए.

 

इस दौरान गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के यहां सीबीआई छापेमारी पर भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि जांच एजेंसी अपना काम कर रही है. कानून अपना काम करता है. अगर कोई भी निष्पक्ष है तो उसे मीडिया के सामने अपनी बेगुनाही रखनी चाहिए, डरते क्यों हैं? वहीं नरोत्तम मिश्रा ने बताया, "मैं हर बार जेल में जन्माष्टमी मनाता हूं, पिछली बार भोपाल में मनाई थी. इस बार ग्वालियर में मनाई है. साथ ही जेल में कैदियों की एक माह की सजा माफ की है."

 


 


 

'गृह मंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर बीजेपी पूरी तरह से तैयार'

 

इसके अलावा उन्होंने जेल के अंदर एंबुलेंस, डबल स्टोरी बिल्डिंग की भी घोषणा की. वहीं मध्य प्रदेश में देश के गृह मंत्री अमित शाह का दौरा 22 अगस्त को है. इसको लेकर उन्होंने कहा कि भोपाल शहर पलक बिछा कर इंतजार कर रहा है. ऐसा व्यक्ति जिसने कश्मीर को आजाद किया, 370 हटाई, सीएए को लाया, लद्दाख को आजाद कराया.अमित शाह के साथ कई कीर्तिमान जुड़े हुए हैं. उनके दौरे को लेकर पूरी तरह से बीजेपी तैयार है. दूसरी तरफ मध्य प्रदेश मे होने वाले मंत्रिमंडल विस्तार पर उन्होंने कहा कि मेरी जानकारी में नहीं है, आपकी जानकारी में होगा कि मंत्रिमंडल का विस्तार हो रहा है.