MP Politics: मध्य प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि अपराधियों पर सरकार का बुलडोजर हमेशा चलेगा. इंदौर की घटना पर भी नरोत्तम मिश्रा ने जवाब दिया. उन्होंने कहा कि बीजेपी नेता के बेटे की हत्या मामले में आरोपियों पर तत्काल कार्रवाई हो गई है. घटना में शामिल आरोपी की पहचान की जा चुकी है. मध्य प्रदेश में अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा, चाहे कोई भी हो.


नरोत्तम मिश्रा ने मध्यप्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव की सोनिया गांधी से दिल्ली में हुई मुलाकात पर चुटकी ली. उन्होंने कहा कि अरुण भैया क्या करें जब कमलनाथ बैठक में बुलाते ही नहीं. लोकसभा का चुनाव उन्हें लड़ने नहीं देते. संगठन ने अरुण यादव को दरकिनार कर दिया है. अब अरुण यादव सोनिया गांधी के पास ना जाएं तो क्या करें. अरुण यादव अब नेतृत्व को सीधी चुनौती देंगे.


गौरलतब है कि सोनिया गांधी से मुलाकात पर अरुण यादव ने मध्यप्रदेश की राजनीतिक स्थिति और 2023 में विधानसभा चुनाव का हवाला दिया था. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि नक्सल प्रभावित जिलों में सामुदायिक पुलिसिंग के माध्यम से आदिवासियों को जोड़ेंगे. 5 साल के लिए आदिवासियों को सामुदायिक पुलिसिंग का हिस्सा बनाएंगे.


Betul: बैतूल जिले में रेप के आरोपियों के खेत की प्रशासन ने कटवाई फसल, होगी नीलामी


नक्सल प्रभावित जिलों के लिए बनाई खास योजना


सामुदायिक पुलिसिंग का हिस्सा बननेवाले आदिवासियों को 25 हजार प्रतिमाह मानदेय दिया जाएगा. सामुदायिक पुलिसिंग योजना पर गृह विभाग कैबिनेट की बैठक में प्रस्ताव रखेगा. सरकार की मंशा बालाघाट, डिंडौरी और मंडला जिले में आदिवासियों को सामुदायिक पुलिसिंग से जोड़ने की है. 


Indore News: कांग्रेस ने बढ़ती महंगाई के विरोध में होर्डिंग लगाकर प्रदेश और केंद्र की बीजेपी सरकार को घेरा, पोस्टर पर लिखा है...