MP Election Result 2023 News: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल को लेकर आरोप-प्रत्यारोप जारी है. अभी तक के एग्जिट पोल के अनुमानों पर गौर करें तो मध्य प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर दिखाई पड़ रही है. कांग्रेस के नेता सज्जन सिंह वर्मा ने एग्जिट पोल के अनुमानों को सिरे खारिज करते हुए कहा कि बंगाल और हिमाचल प्रदेश की तरह यहां भी एग्जिट पोल फेल साबित होंगे. हालांकि, रविवार (3 दिसंबर) को प्रदेश की सभी 230 सीटों पर मतगणना के बाद स्थिति साफ हो जाएगी कि यहां अगले पांच साल तक सत्ता की बागडोर किसके हाथ में रहेगी. कई जगह पर मतगणना से पहले प्रत्याशियों के समर्थकों ने उन्हें जीत की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए पोस्टर और होर्डिंग लगाए हैं. 


कांग्रेस नेताओं के एग्जिट पोल के नतीजों के खारिज करने को लेकर मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कल तक रुकिए, "वह (कांग्रेस) कल से ईवीएम पर सवाल खड़े करने शुरू कर देंगे." उन्होंने कहा कि अभी एग्जिट पोल पर सवाल खड़े कर रहे हैं. कांग्रेस पार्टी जब हारती तो न्यायालय पर सवाल खड़े कर देती, वे सेना, वैक्सीन और एग्जिट पोल पर सवाल खड़े कर देती है. कांग्रेस पार्टी जब हारती है तो किसी पर भी सवाल खड़े कर देती है, कल तक रुकिये वे (कांग्रेस) ईवीएम पर भी सवाल खड़े करने शुरू कर देगी. ''



कांग्रेस ने एग्जिट पोल पर क्या कहा?
दरअसल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने एक प्रेस कांफ्रेंस में दावा किया कि बंगाल और हिमाचल प्रदेश की तरह मध्य प्रदेश के एग्जिट पोल भी फेल हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि हमें उन एग्जिट पोल पर विश्वास है, जिन संस्थाओं ने ईमानदारी से किया है. उन संस्थाओं पर इसलिए विश्वास है कि बंगाल से लेकर हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक के चुनाव में जो सर्वे किया गया था और एग्जिट पोल के नतीजे दर्शाए गए थे, वह अमूमन सही साबित हुए थे. इस दौरान कुछ लोगों ने प्रीपोल में बंगाल, हिमाचल और कर्नाटक में बीजेपी की सरकार बना रहे थे और तीनों जगह इन्हें मुंह की खानी पड़ी थी.


ये भी पढ़ें: 


MP Election 2023: भोपाल में पहली बार 3 दिसंबर को गम के साथ-साथ मनेगा जश्न भी, जानें क्या है वजह?


खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स *T&C Apply