MP News: 'अशोक गहलोत कभी सोनिया गांधी की आंखों के तारे थे, आज किरकिरी बन गए', MP के गृहमंत्री का बयान
MP News: मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने राजस्थान के राजनीतिक संकट को लेकर कहा कि सीएम अशोक गहलोत कभी सोनिया गांधी की आंखों के तारे थे आज किरकिरी बन गए हैं.
Narottam Mishra on Rajasthan Politics: राजस्थान के सियसी संकट को लेकर बीजेपी नेता और मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) की प्रतिक्रिया सामने आई है. नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस (Congress) पर निशाना साधते हुए कहा कि सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) कभी सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) की आंखों के तारे थे लेकिन आज किरकिरी बन गए हैं. राजस्थान में कांग्रेस की लड़ाई से अब कांग्रेस का जहाज बहुत जल्द डूबने वाला है. अभी तक डेढ़ प्रदेशों में कांग्रेस की सरकार थी लेकिन अब सिर्फ आधा प्रदेश ही बचेगा.
इसके साथ ही गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पीएफआई पर लगे बैन पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने पीएफआई जैसे संगठन पर प्रतिबंध लगाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आभार व्यक्त किया.
नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह पर निशाना साधते हुए कहा, "मैं गर्व से खुद को आरएसएस का सदस्य कहता हूं लेकिन क्या दिग्विजय खुद को पीएफआई का सदस्य कह सकते हैं. अगर नहीं कह सकते हैं तो पीएफआई और आरएसएस की तुलना क्यों. ये कभी पीएफआई का विरोध नहीं कर सकते."
PFI पर प्रतिबंध लगाना आंतरिक सर्जिकल स्ट्राइक
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि टुकड़े-टुकड़े गैंग के समर्थक और जाकिर नाईक को शांति दूत बताने वाले दिग्विजय सिंह तुष्टिकरण की राजनीति के लिए पीएफआई पर हो रही कार्रवाई पर सवाल खड़े कर रहे हैं. बीजेपी सरकार में राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा. राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल पीएफआई पर पांच साल के लिए प्रतिबंध लगाने का केंद्र सरकार का फैसला स्वागत योग्य कदम है. बीजेपी नेता ने कहा कि पीएफआई पर प्रतिबंध लगाना आंतरिक सर्जिकल स्ट्राइक है. मध्य प्रदेश में पीएफआई से जुड़े 25 लोग गिरफ्तार किए गए हैं. इनसे पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.