MP Lok Sabha Elections: मोहन यादव से नरोत्तम मिश्रा बोले, 'जब से आप मुख्यमंत्री बने हैं, तब से...'
Lok Sabha Elections 2024: मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव और पूर्व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने शुक्रवार को दतिया में जनसभा को संबोधित किया और साथ ही संध्या राय के समर्थन में रोड शो में हिस्सा लिया.
Narottam Mishra on CM Mohan Yadav: मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने सीएम मोहन यादव (Mohan Yadav) की तारीफ करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा. नरोत्तम मिश्रा ने कहा, ''जब से मोहन भाई आप मुख्यमंत्री बने हैं, तब से कांग्रेस में भगदड़ जैसे हालात हैं.'' नरोत्तम मिश्रा ने यह बात तब कही जब हाल ही में इंदौर और मुरैना से कांग्रेस के दो बड़े नेताओं का दामन छोड़ दिया है.
नरोत्तम मिश्रा ने शुक्रवार को दतिया जिले के भिंड में बीजेपी प्रत्याशी संध्या राय के समर्थन में रैली को संबोधित किया जिस दौरान सीएम मोहन यादव भी मौजूद थे. कांग्रेस नेताओं के दलबदल करने पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा, ''कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी यहां आए थे. वह सभा कर रहे थे. जीतू पटवारी इंदौर के रहने वाले हैं. दूसरी तरफ इंदौर में अक्षय बाम का बम फूट गया. पहले कांग्रेस ने छोड़ी थी खजुराहो सीट, अब अक्षय बाम ने कांग्रेस भी छोड़ दी.''
कांग्रेस में लगभग भगदड़ से हालात- नरोत्तम मिश्रा
नरोत्तम मिश्रा ने आगे कहा, ''परसों राहुल गांधी भिंड में आए थे. इधर वह बरैया जी की सभा को संबोधित कर रहे थे. मुरैना के छह बार के विधायक राम निवास भी कांग्रेस को छोड़ गए. जब से आप सीएम बने हैं तब से कांग्रेस में लगभग भगदड़ के हालात हैं. ऐसे हालात हैं कि कब कौन चला जाएगा किसको टिकट दें नहीं दे. ऐसी स्थिति है.''
#WATCH | Bhind | On Madhya Pradesh Congress leaders leaving their party, BJP leader Narottam Mishra yesterday said, "...Jab see aap mukhyamantri bane ho, tab se Congress mein bhagdad ke halaat hain, Mohan bhai (CM Mohan Yadav)..." pic.twitter.com/uzkbGcHgde
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) May 4, 2024
नरोत्तम मिश्रा मध्य प्रदेश के गृह मंत्री रहे हैं. हालांकि 2023 नवंबर में हुए विधानसभा चुनाव में नरोत्तम मिश्रा को दतिया से हार का सामना करना पड़ा था. फिलहाल वह लोकसभा चुनाव में बीजेपी के प्रत्याशियों के समर्थन में रैली कर रहे हैं. उधर, भिंड़ में रैली के दौरान उमड़ी भीड़ को देखकर नरोत्तम मिश्रा ने दावा किया, ''जनता का जोश बता रहा है कि मोदी जी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं.''
शुक्रवार को ही नरोत्तम मिश्रा ने संध्या राय के समर्थन में दतिया में आयोजित रोड शो में हिस्सा लिया था और कहा था कि सड़क के दोनों ओर खड़ी जनता का उत्साह बता रहा है कि चार जून को प्रचंड बहुमत से बीजेपी की सरकार बन रही है.
ये भी पढ़ें- MP के जिस जिले में आने के बाद चली गई 8 सीएम की कुर्सी, वहां पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ