AIMIM की चिट्ठी पर नरोत्तम मिश्रा का दिग्विजय सिंह पर निशाना, 'हिंदुत्व को नकारने वाले जवाब दें'
MP Election 2023: एआईएमआईएम ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह से पूछा है कि अगर उनकी पार्टी के कार्यालय में हनुमान चालीसा पढ़ा जा सकता है तो बकरा क्यों नहीं हलाल हो सकता.
Madhy Pradesh News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने बुधवार को पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) पर हमला बोला है. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि 'जीवन भर धर्मनिरपेक्षता का चोला ओढ़े रहे और हिंदुत्व को नकारते रहे, अब एआईएमआईएम ने बकरा हलाल की मांग की है तो दिग्विजय सिंह को जवाब देना चाहिए.' इंदौर दौरे पर आए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) पर भी जमकर निशाना साधा.
एआईएमआईएम ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को चिट्ठी लिखकर पूछा है कि पीसीसी कार्यालय में जब हनुमान चालीसा का पाठ हो सकता है तो ईद पर बकरा हलाल क्यों नहीं हो सकता. एआईएमआईएम के इस पत्र पर प्रदेश के गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने दिग्विजय सिंह को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उन्होंने जिंदगी भर धर्मनिरपेक्षता का चोला ओढ़ रखा और हिंदुत्व को नकारते रहे अब उन्हें इस पत्र का जवाब देना चाहिए.
कमलनाथ ने पीएम मोदी के भाषण पर उठाया सवाल तो यह बोले नरोत्तम मिश्रा
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण पर सवाल उठाया था. इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ ने प्रधानमंत्री जी का पूरा भाषण नहीं सुना वरना वह इस तरह की प्रतिक्रिया नहीं देते. नरोत्तम मिश्रा ने इंदौर में बीजेपी कार्यालय में आयोजित बैठक में हिस्सा लिया. बैठक में चुनावी गतिविधियां, पार्टी के आगामी कार्यक्रम के साथ ही 'मेरा बूथ सबसे मजबूत' अभियान को लेकर भी चर्चा हुई. इसके अलावा नशाखोरी, बाणगंगा थाने और नगर निगम जोनल कार्यालयों की संख्या बढ़ाने जैसे विषयों पर भी चर्चा हुई.
नरोत्तम मिश्रा ने बीजेपी की बैठक पर दी यह जानकारी
नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि बैठक में पार्टी के आगामी चुनावी कार्यक्रम, अभियान, गतिविधियों को लेकर चर्चा की गई. बीजेपी वोट शेयर बढ़ाने पर पहले से ही काम कर रही है. ऐसे में बूथ स्तर पर मतदाताओं तक पार्टी की बात पहुंचे, यही कोशिश है. पीएम के 'मेरा बूथ सबसे मजबूत अभियान' के आह्वान के बाद पार्टी नए सिरे से इस अभियाम को आगे बढ़ाएगी.
ये भी पढ़ें- MP News: मध्य प्रदेश कैबिनेट ने कर्मचारियों के तबादले की बढ़ाई डेट, छह नए मेडिकल कॉलेज की मिली सौगात