Ujjain News: विधानसभा चुनाव में मुस्लिम समाज के नेता को टिकट नहीं दिए जाने के कथित ऑडियो विवाद को लेकर अब राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने चुप्पी तोड़ दी है. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आरोप लगाया कि मुस्लिम समुदाय सदैव से कांग्रेस का केवल वोट बैंक रहा है. ऐसे मामलों को खुद प्रियंका गांधी को देखना चाहिए.


उज्जैन के कांग्रेस शहर अध्यक्ष रवि भदोरिया का कथित तौर पर एक ऑडियो वायरल हुआ था जिसमें उन्होंने कांग्रेस नेता नूरी खान अथवा मुस्लिम समाज के किसी भी नेता को आगामी विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं दिए जाने की बात कही थी.


नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर निशाना साधा 


इस मुद्दे को लेकर अब गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि प्रियंका गांधी "लड़की हूं लड़ सकती हूं" का नारा दे रही हैं लेकिन कांग्रेस में बेटियों के साथ क्या हो रहा है.


इस बात की भी उन्हें चिंता करनी चाहिए. उज्जैन की कांग्रेस नेता के साथ कुछ गलत तो नहीं हो रहा है इस बात का ध्यान भी उन्हें रखना चाहिए. उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक वर्ग हमेशा से कांग्रेस के लिए केवल वोट बैंक रहा है. यही बात कांग्रेस नेता के ऑडियो में साफ सुनी जा सकती है. 


बीजेपी ने कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोला


कांग्रेस शहर अध्यक्ष का ऑडियो वायरल होने के बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने 3 दिन में जवाब देने के लिए नोटिस जारी किया था, मगर 1 घंटे बाद फिर एक पत्र जारी करते हुए रवि भदोरिया को पद मुक्त कर दिया गया. दरअसल महिदपुर में सोमवार को कमलनाथ की आमसभा थी, इसी के चलते विवाद को समाप्त करने के लिए रवि भदोरिया को पद से हटा दिया गया. अब बीजेपी ने भी इस मुद्दे में कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.


 नूरी खान ने किया पलटवार


महिला कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष नूरी खान ने उनके मामले में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा द्वारा दिए गए बयान को लेकर निशाना साधा है.नूरी खान ने कहा है कि धार में एक बेटी को गोली मार दी गई जबकि एक आदिवासी बेटी को दफना दिया गया, उस स्थिति में सरकार ने कौन से कदम उठाए उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस में एक बेटी का अपमान हुआ तो अनुशासनहीनता के मामले में शहर अध्यक्ष को अपनी कुर्सी गंवानी पड़ी. कांग्रेस में बेटी और बहू का अपमान सहन नहीं किया जाता है.


इसे भी पढ़ें: MP Elections 2023: कमलनाथ ने MP पुलिस को दी चेतावनी, बोले- 'वर्दी की इज्जत करना सीख लें वरना...'