Narottam Mishra Targets Congress: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) कांग्रेस (Congress) के बड़े नेताओं की बैठक की तारीख आगे बढ़ गई है. दो बार तारीख आगे बढ़ने से बीजेपी (BJP) को निशाना साधने का मौका मिल गया है. मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने जनप्रिय और जनपद प्रिय नेताओं को परिभाषित करते हुए कांग्रेस पर हमला बोला.


गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा "कांग्रेस में दो प्रकार के नेता हैं. एक जनप्रिय नेता हैं और दूसरे 10 जनपद प्रिय. जो जनप्रिय नेता हैं उन्हें पीछे धकेला जा रहा है, जबकि जो जनपद प्रिय नेतां है, उन्हें आगे बढ़ाया जा रहा है." उन्होंने उदाहरण देते हुए पूर्व मंत्री जीतू पटवारी (Jitu Patwari) और अरुण यादव (Arun Yadav) का नाम लिया. उन्होंने कहा कि ऐसे जनता के नेताओं को कांग्रेस हाशिए पर डाल रही है. 


'कांग्रेस में तारीख पर तारीख मिल रही'
गृह मंत्री ने राजस्थान का उदाहरण देते हुए सचिन पायलट को जनप्रिय नेता बताया, जबकि छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल को भी जनप्रिय नेता की संज्ञा दी. गृह मंत्री ने कहा कि कांग्रेस की बैठक की तारीख 24 मई तय हुई थी. इसके बाद दो दिन बढ़ाकर 26 मई कर दी गई. अब बैठक को और आगे बढ़ा दिया गया है, लेकिन तारीख नहीं बताई गई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में तारीख पर तारीख मिल रही है.


दिग्विजय सिंह को कहा- 'बंटाधार'
नरोत्तम मिश्रा से आजीविका मिशन को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह द्वारा निशाना साधे जाने को लेकर प्रश्न पूछा गया. इस पर उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह को कोई गंभीरता से नहीं लेता. वो बिना तथ्य और दस्तावेजों के आरोप लगाते हैं. उन्होंने दिग्विजय सिंह को मिस्टर बंटाधार की संज्ञा दी. साथ ही कहा कि उनके आरोपों का जनता पर कोई प्रभाव नहीं है.


HUT की जांच अब एनआईए के हाथों में
गृह मंत्री ने कहा हिब्ज तहरीर ड्यूटी की जांच अब एनआईए को सौंप दी गई है. उन्हें डायरी दे दी गई है. एनआईए अब आगे की जांच करेगी. एनआईए की टीम मध्य प्रदेश पहुंची थी. उन्होंने मध्य प्रदेश पुलिस से सारे दस्तावेज प्राप्त कर लिए हैं."  उन्होंने यह भी कहा कि मध्य प्रदेश की धरती पर इस प्रकार के असामाजिक तत्वों को पनपने नहीं दिया जाएगा.


Bageshwar Dham: पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के सामने नतमस्तक हुए बीजेपी सांसद राकेश सिंह, तस्वीरें वायरल