MP Politics: एमपी में तबादलों पर गरमाई राजनीति, कमलनाथ के आरोपों पर नरोत्तम मिश्रा ने खोल दी पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की 'पोल'
MP News: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव भारतीय जनता पार्टी विकास के मुद्दे पर लड़ने जा रही है. बीजेपी ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं.
Narottam Mishra News: मध्यप्रदेश में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव करीब आ रहे हैं, वैसे वैसे राजनीतिक हमले तेज हो रहे हैं. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के आरोपों पर पलटवार करते हुए दोनों को कटघरे में खड़ा कर दिया है. एमपी में अब तबादलों को लेकर भी सियासत जोर पकड़ रही है.
मध्यप्रदेश में प्रशासनिक अधिकारियों के तबादलों को लेकर कांग्रेस ने कड़ी टिप्पणी करते हुए कहा है कि अधिकारियों को सावधान रहने की जरूरत है. विधानसभा चुनाव के चलते बीजेपी प्रशासनिक जमावट कर रही है.
इस आरोप पर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस को ही कटघरे में खड़ा कर दिया है. उन्होंने कहा है कि जब कांग्रेस की सरकार थी तब वल्लभ भवन में दलालों का बोलबाला था. कांग्रेस की 15 महीनों की सरकार में रिकॉर्ड तोड़ तबादले किए गए. अब जो सतत स्थानांतरण की प्रक्रिया है, उस पर कांग्रेस का सवाल उठाना शोध का विषय है.
विकास के मुद्दे पर लड़ा जाएगा चुनाव
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव भारतीय जनता पार्टी विकास के मुद्दे पर लड़ने जा रही है. 18 सालों में जो बीजेपी ने विकास किया है. वह सबके सामने है. 2003 तक एमपी में कांग्रेस की सरकार थी. उस समय बिजली, सड़क सभी के मामलों में हाल बेहाल थे. बीजेपी ने बीमारू राज्य को विकासशील प्रदेश बनाया है.
महाकाल की सवारी के मुद्दे पर दिग्गी और कमलनाथ की चुप्पी
गृह मंत्री ने कहा कि भगवान महाकाल की सवारी के दौरान शिव भक्तों पर थूकने और सवारी को रोकने की धमकी के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह का कोई बयान सामने नहीं आया और चुनाव करीब आते ही खुद को शिवभक्त बताने के लिए इंदौर में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में हिस्सेदारी कर रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि है जनता भली-भांति जानती है.
मध्यप्रदेश को बनाया माफिया मुक्त
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने यह भी कहा है कि जब 2003 तक कांग्रेस की सरकार थी, उस समय मध्यप्रदेश में कहीं डाकुओं का राज था तो कहीं नक्सली सक्रिय थे, इसके अलावा आतंकी संगठन सिमी और माफिया भी सक्रिय हुआ करते थे.बीजेपी ने मध्यप्रदेश को माफिया मुक्त बना दिया है.
इसे भी पढ़ें: Railway News: दानापुर-बंगलुरु के बीच चलेगी एसी सुपरफास्ट वीकली स्पेशल ट्रेन, एमपी के इन तीन स्टेशनों पर होगा स्टॉपेज