चुनावी साल में बीजेपी और कांग्रेस के बीच सियासी बयानबाजी जारी है. अब मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिग्विजय सिंह और कमलनाथ पर योग दिवस को लेकर निशाना साधा है. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर कांग्रेस नेताओं द्वारा योग नहीं करने की बात कही है.


गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विरोध करते-करते कांग्रेस ने सभ्यता, संस्कृति और योग का विरोध करना शुरू कर दिया है.


'योग को भी कांग्रेस ने अपने से दूर कर दिया'


यही वजह है कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सोनिया गांधी, राहुल गांधी, कमलनाथ और दिग्विजय सिंह योग करते हुए दिखाई नहीं देंगे. उन्होंने यह भी कहा कि जिस योग को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 180 देशों ने अंगीकार किया है, उस योग को भी कांग्रेस ने अपने से दूर कर दिया है. उन्होंने एलन मस्क द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ किए जाने को लेकर कहा कि पूरा देश गौरवान्वित महसूस कर रहा है.


देश के लोगों के वोट की क्या ताकत होती है ? यह कांग्रेस को भी समझ लेना चाहिए. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी की विदेश यात्रा की तुलना करते हुए भी कांग्रेस पर तंज कसा है.


कांग्रेस केवल फोटो योग नहीं करती: सज्जन सिंह वर्मा


पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के आरोपों और तंज का जवाब दिया है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस नेता फोटो योग नहीं करते हैं. वे स्वस्थ रहने के लिए हमेशा योग करते हैं और लोगों को भी प्रेरणा देते हैं. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ में सोशल मीडिया पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की बधाई देते हुए सभी को योग करने की सलाह भी दी है. योग जीवन का अंग है मगर इसे फोटो योग के जरिए राजनीति का केंद्र नहीं बनाना चाहिए. बीजेपी सरकार को चुनाव आते ही अब योग की भी याद आने लगी है.


इसे भी पढ़ें: Madhya Pradesh Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू, जानें किस विभाग को दी गई है क्या जिम्मेदारी