Narottam Mishra on Congress Jan Akrosh Yatra: मध्य प्रदेश में चुनावी यात्राओं का दौर जारी है. एक ओर बीजेपी जन आशीर्वाद यात्रा के जरिए जनता को साधने की कोशिश कर रही है तो दूसरी ओर कांग्रेस 'जन आक्रोश यात्रा' की शुरुआत करने वाली है. इसी के साथ दोनों पार्टियां एक दूसरे की कोशिशों पर भी निशाना साध रही हैं. हाल ही में मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने विपक्षी दल की यात्रा पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कमलनाथ से सवाल किया है कि उन्हें राज्य की 'लाडली बहनों' से क्या चिढ़ है?
दरअसल, प्रेस कांफ्रेंस में राज्य के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा, 'अब आप खुद ही देखिए, कांग्रेस की यात्रा में एक भी दलित चेहरा या महिला चेहरा नहीं है.' दिग्विजय सिंह और कमलनाथ पर निशाना साधते हुए मध्य प्रदेश के गृहमंत्री ने बोले, 'मलाई तो दोनों भाई खाते हैं, छोटे भाई और बड़े भाई लेकिन यात्रा में दौड़ा दिया मेरे मित्र गोविंद, अरुण यादव और सुरेश पचौरी को.'
महिलाओं को क्यों नहीं दी गई जिम्मेदारी?
वहीं, नरोत्तम मिश्रा ने आगे कहा कि कांग्रेस के नेता दलितों के बहुत बड़े हितैशी बनते हैं, तो यात्रा में एक भी दलित शामिल क्यों नहीं किया गया? वहीं, लाडली बहनाओं यानी महिलाओं से इतनी चिढ़ क्यों है, जो यात्रा में किसी महिला को जिम्मेदारी नहीं दी गई?
कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा की शुरुआत 19 सितंबर से
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाल हैं और इससे पहले बीजेपी और कांग्रेस की चुनावी तैयारियां जोरों पर हैं. इसी क्रम में कांग्रेस 19 सितंबर से जन आक्रोश यात्रा की शुरुआत कर रही है. ये यात्रा 7 जगहों से निकलेगी, जिसकी जिम्मेदार सात नेताओं को दी गई है. जीतू पटवारी, डॉ. गोविंद सिंह, अरुण यादव, कमलेश्वर पटेल, अजय सिंह, सुरेश पचौरी और कांतिलाल भूरिया.
हालांकि, इस बीच बड़ा मुद्दा यह भी बन गया कि कांग्रेस के चुनावी पोस्टर्स में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह का चेहरा गायब है. दरअसल, जन आक्रोश यात्रा के रथ पर लगे पोस्टर अब मध्य प्रदेश का राजनीतिक पारा हाई कर रहे हैं और इसी के साथ बीजेपी को कांग्रेस पर एक और निशाना साधने का मौका मिल गया है. राजनीतिक जानकारों का कहना है कि दिग्विजय सिंह की तस्वीर न लगाना कोई भूल नहीं, बल्कि इसके पीछे कांग्रेस की सोची समझी रणनीति है.
यह भी पढ़ें: MP Election: 'मेरे भांजे-भांजियों ने आपका क्या बिगाड़ा था', CM शिवराज ने कमलनाथ से पूछा- क्यों छीने लैपटॉप-साइकिल?