Narottam Mishra on Mallikarjun Kharge: मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष (Mallikarjun Kharge) को 'खड़ाऊ' अध्यक्ष कहकर संबोधित किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे केवल नाम के अध्यक्ष हैं, सारे निर्णय तो गांधी परिवार करता है. उन्होंने यह भी कहा कि अगर ऐसा नहीं है तो राहुल गांधी को इस बात का खंडन करना चाहिए.
दरअसल, नरोत्तम मिश्रा ने मलिकार्जुन खरगे पर निशाना साधते हुए बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि खरगे केवल नाम के ही राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं, उनके हाथ में पार्टी के लिए कोई फैसला लेने की पावर नहीं है. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस के सारे निर्णय राहुल गांधी, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा ही लेते हैं. वहीं, उन्होंने यह भी कहा कि अगर यह बात गलत है तो कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए.
चुनाव से पहले कांग्रेस पर लगातार हमलावर हैं नरोत्तम मिश्रा
गौरतलब है कि इन दिनों मध्य प्रदेश की राजनीति में बयानों की बयार आ रही है. बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही अपने तीखे बयानों को लेकर आमने-सामने हैं. शिवराज सरकार की ओर से गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा लगातार राहुल गांधी और कांग्रेस को निशाने पर रख रहे हैं. इसी के चलते बयानबाजी जोर पकड़ रही है. अभी इस मामले में कांग्रेस का जवाब आना बाकी है.
दिग्विजय सिंह को बताया 'हेट स्पीच का चलता-फिरता इनसाइक्लोपीडिया'
नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि बजरंग दल के मामले में हमने तो अपना स्पष्ट रुख जनता के बीच रखा था. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ हेट स्पीच पर आ गए. हम खेत की बात करते हैं तो वह खलियान पहुंच जाते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि बीच-बीच में कमलनाथ दिग्विजय सिंह को सामने ले आते हैं. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के बारे में सभी लोग जानते हैं कि वे हेट स्पीच के चलते फिरते इनसाइक्लोपीडिया हैं. उल्लेखनीय है कि बजरंग दल को लेकर इन दिनों बीजेपी और कांग्रेस की राजनीति गरमाई हुई है.
यह भी पढ़ें: MP Politics: कर्नाटक में कांग्रेस पर जमकर बरसे ज्योतिरादित्य सिंधिया, बोले- 'PM मोदी ने भगवान शिव की तरह...'