MP Elections: कांग्रेस विधायक ने की आदिवासी CM की डिमांड तो नरोत्तम मिश्रा हुए खुश? बोले- 'मैं तो कायल हो गया...'
MP Elections 2023: मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर तंज कसा है. उनका कहना है कि कांग्रेस ने जिस तरह से जनजातीय बंधुओं की उपेक्षा की है, उमंग सिंघार भी सताए हुए हैं.
Narottam Mishra on Kamal Nath: अपने बयान की वजह से चर्चाओं में आए कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री उमंग सिंघार के बयानों के बाद एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) उनके कायल हो गए गए हैं. ये बात उन्होंने खुद मीडिया से चर्चा में कही. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि अपन तो उमंग सिंघार के कायल हो गए हैं. गृहमंत्री ने कहा, 'कमलनाथ जी आपके नेता की बात का कुछ तो जवाब दीजिए.'
बता दें, धार जिले की बदनावर विधानसभा के कोर में टंट्या मामा की मूर्ति अनावरण करने बाइक से पहुंचे उमंग सिंघार ने कहा था कि मध्य प्रदेश में आदिवासी मुख्यमंत्री बनना चाहिए. उन्होंने कहा कि मुझे मुख्यमंत्री नहीं बनना. जब तक मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री आदिवासी नहीं बनता, आप लोग घर पर मत बैठना. मैं चाहता हूं कि मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री आदिवासी बने. मैं अपनी बात नहीं कर रहा. मैं अपने समाज की बात कर रहा हूं. विधायक सिंघार ने कहा कि मैं नेताओं का प्रिय नहीं हूं. मैं आदिवासियों का प्रिय हूं. मैं आपकी बात करता हूं. आपके अधिकार की बात करता हूं तो इन नेताओं को मिर्ची लगती है. मैं डरने वाला आदमी नहीं हूं.
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कसा तंज
उमंग सिंघार के बयानों के बाद अब प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर तंज कसा है. मीडिया से चर्चा के दौरान गृहमंत्री ने कहा कि सही बात कहना, ठोक के कहना ऐसी ही बात. जब सरकार में थे तब उन्होंने कहा था कि पर्दे के पीछे से चचा जान दिग्विजय सिंह सरकार चला रहे थे. उन्होंने कहा था कि इस मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा माफिया दिग्विजय सिंह हैं. शराब माफिया, खजिन माफिया, सबसे बड़े भ्रष्ट दिग्विजय सिंह हैं. अचंभा यह है कि आज तक उमंग सिंघार की बात का खंडन दिग्विजय सिंह ने नहीं किया.
आज उन्होंने फिर कहा कि आदिवासी मुख्यमंत्री बनना चाहिए. कमलनाथ जी कुछ तो जवाब दो. आपकी पार्टी के नेता हैं. उन्होंने पहले भी कहा, अब भी कह रहे हैं. क्योंकि कांग्रेस ने जिस तरह से जनजातीय बंधुओं की उपेक्षा की है. धार में बुआजी जमुना देवी की कांग्रेस ने जिस तरह से उपेक्षा की थी, शिवभान सोलंकी, दलबीर सिंह जी की भी उपेक्षा की थी, अब उमंग सिंघार जी आपके सताए हुए हैं.
यह भी पढ़ें: MP Elections 2023: अब इस बात पर भिड़ गए सीएम शिवराज और कमलनाथ! चुनावी साल में सामने आया एक और दिलचस्प मुद्दा