MP: 'सेना का सम्मान करना करें, रियल और रील लाइफ में अंतर समझें', एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा को नरोत्तम मिश्रा की नसीहत
सेना के खिलाफ बयान देने वाली फिल्म अभिनेत्री ऋचा चड्ढा की मुश्किलें बढ़ गई हैं. ऋचा चड्ढा के खिलाफ मध्य प्रदेश में शिकायत दर्ज कराई गई है.
MP News: सेना के खिलाफ बयान देने वाली फिल्म अभिनेत्री ऋचा चड्ढा की मुश्किलें बढ़ गई हैं. ऋचा चड्ढा के खिलाफ मध्य प्रदेश में शिकायत दर्ज कराई गई है. मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने रिचा चड्ढा को नसीहत भी दी है. उन्होंने कहा कि सेना का सम्मान करना सीखें. रियल लाइफ और रील लाइफ में अंतर समझें. यह सेना है, सिनेमा नहीं है."
डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा, 'ऋचा चड्ढा जी ये सेना है, सिनेमा नहीं. रियल लाइफ और रील लाइफ में अंतर होता है. आपकी सेना के ऊपर टिपप्णी देश के राष्ट्रभक्तों को आहत करने वाली है. कभी माइनस 45 डिग्री टेंपरेचर में रहकर तो देखो तब सेना का बलिदान समझ में आएगा. आपके बयान से अनेक राष्ट्रभक्तों को दुख पहुंचा है.' नरोत्तम मिश्रा ने आगे कहा, 'जब श्रद्धा के 35 टुकड़े हो गए तो आपने कुछ बयान नहीं दिया. मेरे पास शिकायत आई है. मैंने पुलिस को कानूनी विशेषज्ञों को राय लेने के लिए बोला है.'
जानें- क्या था मामला
दरअसल, मंगलवार (22 नवंबर) को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को लेकर सेना के उत्तरी कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी से मीडिया ने पीओके के संबंध में सवाल किया था. सैन्य अधिकारी ने जवाब में कहा था,''इस मुद्दे पर संसद में संकल्प पहले ही लिया जा चुका है, जहां तक भारतीय सेना का सवाल है, आर्मी सरकार की ओर से मिलने वाले किसी भी आदेश का पालन करेगी और जब भी ऑर्डर होंगे, हम उसके लिए हमेशा तैयार रहेंगे.''
ऋचा चड्ढा ने लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी पर एक यूजर की ओर से किया गया ट्वीट शेयर किया था. जिसमें उन्होंने तीन शब्द लिखे थे, ''Galwan says hi (गलवान हाय कहता है).'' चड्ढा के इस ट्वीट को सेना के लिए अपमान स्वरूप देखा गया. बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया आई. सिरसा ने ऋचा चड्ढा को थर्ड ग्रेडेड कलाकार, कांग्रेस समर्थक और राहुल गांधी की उपासक करार देते हुए उनके खिलाफ पुलिस कार्रवाई की मांग की थी.