MP News: इंदौर में भारतीय जनता पार्टी (BJP)की कोर कमेटी बैठक में शामिल होने पहुंचे नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया से बात करते हुए राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा है. दरअसल गुरुवार शाम मध्यप्रदेश के गृहमंत्री व इंदौर के प्रभारी मंत्री नरोत्तम मिश्रा भारतीय जनता पार्टी की कोर कमेटी की बैठक में शामिल होने बीजेपी कार्यालय पहुंचे थे. लेकिन बैठक से पहले उन्होंने मीडिया से बात की. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया से बात करते हुए पत्रकारों के सवालों के जवाब भी दिए.


उन्होंने कहा की संगठनात्मक विषय है. 17 से 31 अक्टूबर तक मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान चल रहा है. उस विषय पर विस्तार से चर्चा की गई. अभी प्रधानमंत्री जी हमारे साथ  दीपावाली मनाने के लिए  आने वाले हैं. वहीं इंदौर में होने वाले प्रवासी सम्मेलन में प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति के आने की तैयारियों को लेकर उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री जब भी आते हैं तो उनका गरिमापूर्ण कार्यक्रम होता है. वह वैश्विक नेता है. और उनके आने से इंदौर फिर औद्योगिक क्षेत्रों में एक नई छलांग भरेगा.


वहीं गुजरात चुनाव में शामिल होने वाले सवाल पर उन्होंने कहा की गुजरात ने वैश्विक नेतृत्व दिया है. पूरा देश उससे प्रकाशित है, आलोकित है. उनके आभामंडल के प्रकाश में हम लोग काम करते हैं. यह केंद्रीय नेतृत्व का आभार है, जो उन्होंने मुझे इस लायक समझा. लोकतंत्र के होने वाले इस महायज्ञ में मेरी भी आहुति लगेगी.


मकान में अवैध रूप से बारूद रखा हुआ था-नरोत्तम मिश्रा
मुरैना में हुए विस्फोट को लेकर नरोत्तम मिश्रा बोले कि वो राकेश गुर्जर का मकान था. उसने किराए पर जमील खान को दिया था. मकान में अवैध रूप से बारूद रखा हुआ था. जिसमें ब्लास्ट होने से पूरा मकान धराशाई हो गया. इसमें जमील खान की पत्नी और बेटी के साथ गोलू प्रजापति और पप्पू गुर्जर की मौत हुई थी. इस दुखद घटना 6 लोग घायल भी हुए हैं. मामले में केस दर्ज किया गया है और जमील खान को पुलिस हिरासत में ले लिया है. उन्होंने जहां से बारूद लिया गया पुलिस उस स्थान पर गई है. चार पुलिसकर्मी को भी निलंबित किया गया है. मामले की जांच जारी है. आगे कोई बारूद का संग्रहण न कर सके, इसलिए पूरे प्रदेश की पुलिस को अलर्ट कर दिया है.


चुनावी हिंदू हैं राहुल गांधी- नरोत्तम मिश्रा
प्रदेश में होने वाले आगामी चुनाव में जयस पार्टी द्वारा चुनाव लड़ने के सवाल के जवाब में  उन्होंने कहा की कांग्रेस अब अकेली चुनाव लड़ने की स्थिति में तो रही नहीं. जितनी बची है थोड़े समय में राहुल गांधी की यात्रा निकल जाएगी. उसके बाद ये हस्तांचल की ओर चले जाएंगे. वहीं मध्यप्रदेश में राहुल गांधी द्वारा उज्जैन के महाकाल लोक जाने के सवाल पर कहा उन्होंने कहा राहुल गांधी चुनावी हिंदू हैं . वो चुनाव के समय ही कोर्ट के ऊपर जनेऊ डालते हैं. अभी रास्ते में यात्रा के दौरान जितने भी मंदिर आए कहीं भी मंदिर नहीं गए. क्योंकि वहां चुनाव नहीं थे. मध्य प्रदेश में चुनाव हैं तो निश्चित तौर पर मंदिर जाएंगे. वो चुनाव में ही मंदिर जाते हैं.


जयस पार्टी से बीजेपी कों कितना खतरा है इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा की जनजाति वर्ग बीजेपी के साथ है. आप देख चुके है स्थानीय चुनाव में 46 में से 32 जगह बीजेपी सफल रही है. मुर्मू जी को बीजेपी ने राष्ट्रपति पद पर बैठा दिया है.


MP Politics: कांग्रेस नेता कमलनाथ का छलका दर्द, पूछा- कौन सा पाप किया था कि शिवराज ने मेरी सरकार गिरा दी