MP News: भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष से परेशान होकर नरसिंहगढ़ के हिस्ट्रीशीटर ने थाने के सामने खुद को आग लगा ली. गंभीर हालत में उसे नरसिंहगढ़ अस्पताल पहुंचाया गया, जहां स्थिति खराब होने पर भोपाल रेफर किया. मरने से पहले युवक ने बयान जारी कर भाजयुमो के अध्यक्ष रितेश अग्रवाल, कुछ अन्य लोग व कुछ पुलिसकर्मियों के परेशान होने की बात कही, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.
घटना के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. बता दें नरसिंहगढ़ के अस्पताल रोड वार्ड नम्बर 4 में रहने वाले रवि कुशवाह ने बीते रविवार की रात साढ़े 8 बजे नरसिंहगढ़ थाने के सामने जाकर खुद पर पेट्रोल डाला और आग लगा ली थी.
बहुत देकर तक युवक थाने के सामने बीच सड़क पर ही तड़पता रहा, जिसके बाद पुलिसकर्मियों और स्थानीय लोगों ने उसे गंभीर हालत में नरसिंहगढ़ के मेहताब अस्पताल में भर्ती कराया. उसकी स्थिति गंभीर होने पर डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल रेफ कर दिया था.
भाजयुमो नेता पर परेशान करने का आरोप
इस घटना के बाद मृतक रवि के परिजनों ने कुछ पुलिसकर्मियों पर रवि को परेशान करने के आरोप लगाए थे. थाने के सामने खुद को आग लगाने वाले युवक का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमे वहां कई लोगों पर धमकी और फंसाने के आरोप लगा रहा था. मरने के पहले रवि ने वीडियो में दिए गए अपने बयान में बताया कि कुछ लोग उसे 34/2 में फंसाने की धमकियां देकर पैसे की मांग कर रहे थे.
घटना के बाद रवि को गम्भीर हालात में नरसिंहगढ़ से भोपाल इलाज के लिए ले जाया गया. बीच रास्ते में किसी ने उससे वीडियो बनाते हुए बात की, वीडियो वायरल हो रहा है.
घायल रवि ने इस दौरान बताया कि मुझे धमकी दी जा रही है. रितेश अग्रवाल ने धमकी दी है और सन्ना ने धमकी दी, एक वो शुभम है और एक दो लोग और हैं. सुनील, धर्मेंद्र ने भी धमकी दी है. एक कोई गोयल है, जिसने धमकी दी है. पैसे की मांग कर रहे हैं. मुझे 34/2 में फंसा देंगे ये. उल्टा सीधा केस लगा कर मुझे फंसाना चाह रहे हैं.
इस मामले में पुलिस का कहना है कि रवि एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश है. इसके खिलाफ 24 से अधिक मामले दर्ज हैं और वहां जिला बदर भी हो चुका था.
'आम आदमी की जान के दुश्मन बने बीजेपी नेता'
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने एक्स पर लिखा- नरसिंहगढ़ के रवि कुशवाह ने आत्मदाह कर लिया. मृत्यु से पूर्व बयान में युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष रितेश अग्रवाल सहित कुछ पुलिसकर्मियों पर धमकाने, झूठे केस में फंसाने की धमकी देने के आरोप लगाए. आम आदमी की जान के दुश्मन बने बीजेपी नेता और पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई होगी या सत्ता की धमकी में किसी की जान जाने के दोषी भी बच जाएंगे? मध्य प्रदेश में बीजेपी सरकार के जंगलराज में बीजेपी नेताओं की गुंडागर्दी अब आम आदमी की जान लेने पर उतारू है.
इस मामले में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने एक्स पर लिखा- यह गंभीर आरोप है. नरसिंहगढ़ के वे सभी पुलिसकर्मी व बीजेपी के युवा मोर्चा अध्यक्ष रितेश अग्रवाल के खिलाफ तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए.
ये भी पढ़ें: भोपाल: घर में चिकन लाने पर आगबबूला हुए बड़े भाई, कर दी छोटे भाई की हत्या, मां ने छिपाए सबूत