नरसिंहपुर के सरकार स्कूल में बड़ा हादसा, पढ़ते वक्त गिरा छत का प्लास्टर, 9 छात्राएं घायल
MP News: नरसिंहपुर के सीएम राइज स्कूल में छत का पलस्तर गिरने से नौ छात्राएं घायल हो गईं. घायलों में से कुछ को अस्पताल ले जाया गया है. इस घटना की जांच के निर्देश दिए गए हैं.
Narsinghpur News: मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां के एक सरकारी स्कूल के एक कमरे की छत का प्लास्टर गिर गया, जिसकी वजह से 9 छात्राएं घायल हो गईं. अधिकारियों ने बताया कि यह घटना गोटेगांव कस्बे के ‘सीएम राइज स्कूल’ में हुई.
मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य में बच्चों को ‘गुणवत्तापूर्ण’ शिक्षा प्रदान करने के लिए शैक्षणिक सत्र 2022-23 से सीएम राइज स्कूल शुरू किए हैं. अधिकारियों के अनुसार, इन विद्यालयों में निजी संस्थानों के समान सुविधाएं हैं.
गंभीर रूप से घायल हुईं कई छात्राएं
जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) अनिल बेहर ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद खंड शिक्षा अधिकारी को स्कूल भेजा गया. शुरुआत में छात्राओं का गोटेगांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया और गंभीर रूप से घायल छात्राओं को जिला अस्पताल स्थानांतरित किया गया.
पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना
इस बीच, एक छात्रा ने दावा किया कि एक हफ्ते पहले भी ऐसी ही घटना हुई थी लेकिन उस पर ध्यान नहीं दिया गया. डीईओ ने बताया कि बुधवार को प्लास्टर गिरने की घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं और रिपोर्ट मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी. वहीं, अगर स्कूल में पहले भी ऐसी घटना हुई है तो जांच के दौरान उसका संज्ञान लिया जाएगा.
पढ़ते वक्त अचानक हुआ हादसा
घायल लड़कियों में शामिल एक छात्रा ने बताया कि छात्राएं कक्षा में पढ़ रही थीं कि तभी छत का प्लास्टर अचानक उनके ऊपर गिर गया. लड़की 11वीं कक्षा की छात्रा है. उसने बताया कि प्लास्टर गिरने से उसके अलावा कम से कम आठ अन्य छात्राएं घायल हुई हैं.
यह भी पढ़ें: MP: बैतूल में TC जारी करने के नाम पर मांगे 70 हजार, शिकायत पर कलेक्टर ने उठाया ये कदम