Narsinghpur News: मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में 22 वर्षीय एक महिला की उस व्यक्ति ने कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी जिसके साथ उसकी कभी दोस्ती थी. एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार (15 दिसंबर) को यह जानकारी दी. इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और घायल महिला को आनन फानन में अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने स्वास्थ्य परीक्षण के बाद महिला को मृत घोषित कर दिया. 


इस वारदात के संबंध में गोटेगांव के पुलिस निरीक्षक सुभाष बघेल ने मीडिया को फोन पर बताया कि बृहस्पतिवार (14 दिसंबर) को देर रात जब वह घर लौट रही थी, तो रेलवे स्टेशन के पास उसके सिर में गोली मार दी गई. उन्होंने कहा, 'इस हमले के बाद उसे एक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. हमने इस अपराध के सिलसिले में आरोपी देवेंद्र पटेल (23) को गिरफ्तार किया है. प्रारंभिक जांच के अनुसार, महिला की एक समय में आरोपी के साथ मित्रता थी. लेकिन फिर वह उससे अलग हो गई.'


मृतका के परिजनों ने की ये मांग
आरोपी के बारे में जानकारी देते हुए गोटेगांव के पुलिस निरीक्षक सुभाष बघेल ने बताया कि, 'आरोपी देवेंद्र पटेल मृतक महिला से खासा नाराज था, क्योंकि मृतका ने आरोपी के साथ बातचीत बंद कर दी थी. आरोपी देवेंद्र पटेल ने महिला को किसी अन्य पुरुष के साथ करीबी संबंधों को लेकर चेतावनी भी दी.' इस घटना के बाद मृतक महिला के परिजनों ने आरोपी देवेंद्र पटेल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए दिन में इलाके की सड़क जाम कर दी. उन्होंने राज्य सरकार से आरोपी के घर को तोड़ने की मांग की है. 


'आरोपी दो साल से कर रहा था पीछा'
मध्य प्रदेश सरकार विभिन्न प्रकार के अपराधों के लिए पकड़े गए लोगों के घरों को ध्वस्त कर रही है, जिसे अक्सर 'बुलडोजर न्याय' कहा जाता है. महिला के परिजनों ने दावा किया कि आरोपी पिछले दो साल से उसका पीछा कर रहा था और उसे परेशान कर रहा था. परिजनों ने सड़क जाम कर आरोपी देवेंद्र पटेल का घर ध्वस्त करने की मांग की है. 


ये भी पढ़ें:


MP Politics: शिवराज सिंह चौहान ने हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को क्यों लिखा पत्र, क्या है पूरा मामला?