MP Drugs: तीन साल से थाने में खड़ी दो कारों में मिली करोड़ों की ड्रग्स, पुलिस को जेल में बंद कैदियों ने दी ये जानकारी
MP News: नरसिंहपुर जिले के थाने में तीन साल से खड़ी दो कारों से साढ़े चार करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त की गई है. कार में ड्रग्स होने का इनपुट पुलिस को नरसिंहपुर जेल में बंद कैदियों ने दिया था.
![MP Drugs: तीन साल से थाने में खड़ी दो कारों में मिली करोड़ों की ड्रग्स, पुलिस को जेल में बंद कैदियों ने दी ये जानकारी Narsinghpur Police Recovered drugs hashish worth more than four crore rupees From Three Car Parked In Police Station Ann MP Drugs: तीन साल से थाने में खड़ी दो कारों में मिली करोड़ों की ड्रग्स, पुलिस को जेल में बंद कैदियों ने दी ये जानकारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/02/b7c9fbd1aa5f1bebe0f74906a1e557391693642484455369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Narsinghpur Crime News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में करोड़ों की ड्रग्स की जब्ती का अनोखा मामला सामने आया है. पुलिस ने नरसिंहपुर (Narsinghpur) जिले के थाने में तीन साल से खड़ी दो कारों से साढ़े चार करोड़ रुपये की हशीश जब्त की है. कार में ड्रग्स होने का इनपुट पुलिस को नरसिंहपुर जेल में बंद कैदियों से मिला था. हालांकि, इस मामले में पुलिस के सामने असमंजस खड़ा हो गया है कि वो नई एफआईआर दर्ज करे या पुराने मामले में हाई कोर्ट के आदेश का इंतजार करे.
दरअसल, यह अपने आप में बेहद चौंकाने वाला मामला है कि नरसिंहपुर पुलिस ने तीन साल पहले जिन दो कारों से 7 करोड़ रुपये की 117 किलो हशीश जब्त की गई थी, उन्हीं में शुक्रवार को साढ़े चार करोड़ रुपये की 86 किलो हशीश और मिली. खास बात यह कि यह दोनों कारें तीन साल पहले हशीश तस्करी के मामले में जब्त की गई थीं और स्टेशनगंज थाना परिसर में ही खड़ी थीं. जबलपुर (Jabalpur) के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक उमेश जोगा ने इस चौंकाने वाले मामले का खुलासा किया.
कैदी ने दिया पुलिस को इनपुट
पुलिस सूत्रों ने बताया कि इसी मामले में जेल में बंद आरोपी आपस में बात कर रहे थे कि दोनों गाड़ियों में और भी हशीश छिपाई गई थी. ये कानाफूसी जेल के एक दूसरे कैदी ने सुन ली और पुलिस को इनपुट दे दिया. इसके बाद दोनों कारों की सर्चिंग के लिए नरसिंहपुर पुलिस को कोर्ट से इजाजत लेनी पड़ी. पुलिस ने कारों की मैकेनिकल जांच करवाई और सातों आरोपियों के अलावा डीआरआई की टीम को भी सर्चिंग के दौरान बुलाया गया.
ड्रग्स को कारों में छिपाया गया
कोर्ट से अनुमति उपरान्त आरोपी संजय यादव, कार्तिक, रवि सिंह यादव, सुनील कुशवाहा, भरत कुमार, तरुण कुमार सिंह और वासुदेवन को जेल से बाहर लाया गया. डीआरआई के अधिकारियों की उपस्थिति में वीडियोग्राफी करते हुए मैकेनिकल जांच कराई गयी तो हशीश बरामद हुई. ड्रग्स को दोनों कारों में बड़े शातिर ढंग से छिपाया गया था. एक कार के पिछले गेट के अंदर कार के निचले हिस्से में लोहे की चादर से बने बॉक्स से हशीश के 62 पैकेट मिले. दूसरी कार के निचले हिस्से में बने बॉक्स और बोनट और सामने वाले कांच के बीच में जगह बनाकर हशीश के 56 पैकेट छिपाये गए थे.
पुलिस ने बताया कि 6 और 7 अक्टूबर 2020 की दरमियानी रात राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 44 ( उत्तर दक्षिण कॉरिडोर) पर घेराबंदी कर एक Renault Duster और एक Tata Zest से अवैध मादक पदार्थ 117 किलोग्राम हशिश जब्त की गई थी. तस्करी में लिप्त 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था.अवैध मादक पदार्थ हशिश को नेपाल बार्डर से स्मगल करके उत्तरप्रदेश के रास्ते चेन्नई की ओर ले जाया जा रहा था.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)